हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कलायत विधानसभाः जनता बोली, 'निर्दलीय जयप्रकाश को जिताकर गलती की' - kalayat assembly constituency

अज हमारी टीम सुनिए नेताजी के स्पेशल एपिसोड को लेकर कलायत कैथल की कलायत विधानसभा पहुंची. यहां से 2014 में निर्दलीय जयप्रकाश ने जीत दर्ज की थी.

suniye neta ji

By

Published : Aug 31, 2019, 12:20 PM IST

Updated : Sep 7, 2019, 6:25 PM IST

कलायतःईटीवी भारत की इस सीरीज में हमारी टीम ने कैथल जिले की कलायत विधानसभा में जाकर वहां की जनता से विधायक के कामकाज की असलियत जानी, जो हकीकत कलायत से निकलकर सामने आई वो चौंकाने वाली थी. क्योंकि जिस जनता ने 2014 में तमाम बड़ी पार्टियों को नकारते हुए निर्दलीय जयप्रकाश को जिताया था वही जनता अब उनसे काफी नाराज नजर आ रही है.

जानिये कलायत की जनता अपने विधायक से क्यों नाराज है, क्लिक कर देखें स्पेशल रिपोर्ट

'आजाद उम्मीदवार को जिताकर गलती की'
कलायत की जनता ने पिछले चुनाव में तमाम पार्टियों को छोड़कर निर्दलीय जयप्रकाश को जिताया था. लेकिन अब जनता का कहना है कि जीतने के बाद जयप्रकाश कभी नजर ही नहीं आए. यहां के लोगों का ये भी कहना है कि अब उन्हें लगता है कि निर्दलीय उम्मीदवार को जिताकर गलती की. इससे किसी पार्टी के उम्मीदवार को जिताते तो शायद कुछ काम हो पाता.

ये हैं कलायत की बड़ी समस्याएं

  • पीने के पानी की समस्या काफी बड़ी है
  • सिंचाई के पानी की भी समस्या है
  • बाहर की सड़कें ठीक लेकिन अंदर का बुरा हाल.
  • कई गांवों के लोगों ने श्मशान घाट की भी समस्या बताई.
Last Updated : Sep 7, 2019, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details