कैथल: जिला एसपी शशांक कुमार सावन की अध्यक्षता में थाना राजौंद परिसर में क्राइम मीटिंग ली गई. इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना प्रबंधक राजौंद व कलायत और चौकी प्रभारी किठाना को उचित दिशा निर्देश दिए गए. ताकी अपराध, अपराधियों और नशा तस्करों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस नाकों पर डयूटी दौरान लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. पुलिस कर्मचारी व अधिकारी निष्ठापुर्वक कर्तव्य का पालना करें. नहीं तो उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी.
एसपी ने सभी थाना प्रबंधकों को क्षेत्र में चोरी की वारदातों और नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए. एसपी ने सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों को आदेश दिये कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए. एसपी ने सभी को आदेश दिए कि मंडियों में फसल खरीद के संबध में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी निरंतर रुप से गश्त करें.