गन्ने की खेती के लिए Coh 160 है उन्नत किस्म, बिजाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान - बुवाई
गन्ने की फसल में नई तकनीक से किसान एक एकड़ में डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं.
![गन्ने की खेती के लिए Coh 160 है उन्नत किस्म, बिजाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2530332-541-c157f711-c2a0-4444-9241-e9bf112bee3e.jpg)
कैथल: उत्तर भारत में किसान गन्ने की बिजाई कर रहे हैं. नए तरीके और तकनीक से गन्ने की खेती किसानों को मुनाफा दे रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक फरवरी से मार्च का वक्त गन्ने की बिजाई के लिए सबसे बढ़िया है.
आजकल किसान गन्ने को स्मार्ट खेती के रूप में उगा रहा है. नए तरीके और तकनीक से किसानों को मुनाफा भी पहले से ज्यादा हो रहा है. गन्ने की कटाई साल में एक की जाती है.
गन्ने की फसल से किसान एक एकड़ में डेढ़ लाख रुपये तक का मुनाफा कमा रहे हैं. गन्ने की बिजाई का नया तरीका और तकनीक भी किसानों को पसंद आ रही है. विशेषज्ञों के मुताबिक खेत तैयार करने से पहले उसमें दीमक की दवाई डाल देनी चाहिए.