हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: नगर परिषद की मीटिंग में कर्मचारी ही उड़ा रहे प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां - कैथल कोरोना कहर

जहां एक तरफ कैथल प्रशासन ने जनता को कोरोना से बचने के लिए मास्क या कोई भी कपड़े से मुंह को ढकने के निर्देश दिए हैं. वहीं, नगर परिषद की मीटिंग में कुछ लोग बिना मास्क के दिखे, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे थे.

social distancing Negligence by employees in city council meeting in kaithal
नगर परिषद की मीटिंग में कर्मचारी ही उड़ा रहे प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां

By

Published : Apr 15, 2020, 3:17 PM IST

Updated : Apr 15, 2020, 5:44 PM IST

कैथल: कोरोना का कहर लगातार जारी है. जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है. इसी को लेकर कैथल प्रशासन ने भी दो दिन पहले हर व्यक्ति को मुंह पर कपड़ा या मास्क लगाने का निर्देश दिए थे, लेकिन सरकारी कर्मचारी ही इसका पालन नहीं कर रहे हैं.

नगर परिषद की मीटिंग में कर्मचारी ही उड़ा रहे प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां

दरअसल, नगर परिषद की बैठक के दौरान कोई भी कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नजर नहीं आया. ज्यादातर लोगों ने मुंह पर मास्क नहीं लगा रखा था. कहीं न कहीं ये यही लोग प्रशासन की बात को अनदेखा कर रहे हैं. ऐसे में आम जनता से इन निर्देशों का पालन कराना मुश्किल हो सकता है.

वहीं, नगर परिषद के एमई अशोक कुमार ने बताया कि मीटिंग शहर में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों का पता लगाने के लिए रखी गई थी. जिससे इस मुश्किल घड़ी में प्रशासन उनको राशन और अन्य सुविधाएं मुहैया करा सके. इसके साथ ही अगर दुर्भाग्यवश कोरोना के कारण किसी की मृत्यु हो जाती है, तो उसका अंतिम संस्कार या दफनाने के लिए श्मशान घाट और कब्रिस्तान का चयन प्रशासन के कर सके.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में घरों से बाहर निकले सैकड़ों लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Last Updated : Apr 15, 2020, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details