कैथल: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिएएक ओर तो सरकार द्वारा एडवाइजरी जारी कर पालना पर जोर दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन की उदासीनता के चलते कोरोना एडवाइजरी की सरेआम धज्जियां उड़ रही हैं.
अस्पताल में आ रहे मरीज और उनके परिजन ना तो सोशल डिस्टेंस की पालना कर रहे होते हैं और ना ही रोगियों के मास्क लगे हुए दिखाई देते हैं. हालांकि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि लोगों को समझाने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.