कैथल: हरियाणा के जिला कैथल में जजपा विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में ने मामला दर्ज कर लिया है. विधायक जहां महिला और ग्रामीणों को माफ करने का दावा कर चुके हैं, वहीं, अब उनके सुरक्षा कर्मी की शिकायत पर SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. एससी एसटी आयोग ने भी इस पर कल संज्ञान लेकर डीजीपी को कार्रवाई को कहा था.
ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद जेजेपी विधायक के विरोध का वीडियो, ग्रामीणों ने जमीन पर बैठाकर सुनाया दुखड़ा
भाटिया गांव कैथल में विधायक ईश्वर सिंह का ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जहां बुजुर्ग महिला जेजेपी विधायक को थप्पड़ मार रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण उनके साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं. तीसरे वायरल वीडियो में MLA ईश्वर सिंह को जमीन पर बैठाया गया है. FIR में इन सब बातों का जिक्र किया गया है.
कैथल के गुहला थाना में दी शिकायत में EHC सुरेश कुमार ने बताया कि वह गुहला के विधायक ईश्वर सिंह का गनमैन तैनात है. 12 जुलाई को विधायक ईश्वर सिंह बाढ़ के संबंध में बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए गांव भाटिया गए थे. वह भी उनके साथ मौजूद था. इसके अलावा हरियाणा डेयरी विकास के चेयरमैन रणधीर सिंह व उनका गनमैन EHC सतपाल भी मौजूद थे.
शाम 4 बजे गांव भाटिया में जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे,तो पूर्व सरपंचों समेंत गांव के कई लोगों ने विधायक का रास्ता रोक लिया था. विधायक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. अपमानित करने के लिए जबरदस्ती नीचे जमीन पर बैठा दिया. उसके बाद जब विधायक खड़े हुए, तो महिला ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए विधायक को थप्पड़ मार दिया. ग्रामीणों ने कई देर तक विधायक को घेरे रखा और निकलने नहीं दिया. इसके बाद वे किसी तरह से वहां से निकले.