हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

विधायक थप्पड़ कांड: पूर्व सरपंच और आरोपी महिला समेत 60 ग्रामीणों पर FIR दर्ज - हरियाणा डायरी विकास संघ

कैथल में जेजेपी विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने केस रजिस्टर कर लिया है. जिसमें गांव के पूर्व सरपंच और आरोपी महिला समेत 50 से 60 ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. (MLA Ishwar Singh in Kaithal )

MLA Ishwar Singh in Kaithal
विधायक थप्पड़ कांड में पूर्व सरपंच और आरोपी महिला समेत 60 ग्रामीणों पर FIR दर्ज

By

Published : Jul 14, 2023, 10:51 PM IST

कैथल: हरियाणा के जिला कैथल में जजपा विधायक ईश्वर सिंह को थप्पड़ मारने के मामले में ने मामला दर्ज कर लिया है. विधायक जहां महिला और ग्रामीणों को माफ करने का दावा कर चुके हैं, वहीं, अब उनके सुरक्षा कर्मी की ​शिकायत पर SC-ST एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. एससी एसटी आयोग ने भी इस पर कल संज्ञान लेकर डीजीपी को कार्रवाई को कहा था.

ये भी पढ़ें:थप्पड़ कांड के बाद जेजेपी विधायक के विरोध का वीडियो, ग्रामीणों ने जमीन पर बैठाकर सुनाया दुखड़ा

भाटिया गांव कैथल में विधायक ईश्वर सिंह का ग्रामीणों ने विरोध किया था. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जहां बुजुर्ग महिला जेजेपी विधायक को थप्पड़ मार रही है, वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण उनके साथ धक्का मुक्की कर रहे हैं. तीसरे वायरल वीडियो में MLA ईश्वर सिंह को जमीन पर बैठाया गया है. FIR में इन सब बातों का जिक्र किया गया है.

कैथल के गुहला थाना में दी ​शिकायत में EHC सुरेश कुमार ने बताया कि वह गुहला के विधायक ईश्वर सिंह का गनमैन तैनात है. 12 जुलाई को विधायक ईश्वर सिंह बाढ़ के संबंध में बचाव कार्यों की जानकारी लेने के लिए गांव भाटिया गए थे. वह भी उनके साथ मौजूद था. इसके अलावा हरियाणा डेयरी विकास के चेयरमैन रणधीर सिंह व उनका गनमैन EHC सतपाल भी मौजूद थे.

शाम 4 बजे गांव भाटिया में जब बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे,तो पूर्व सरपंचों समेंत गांव के कई लोगों ने विधायक का रास्ता रोक लिया था. विधायक के साथ गाली गलौज शुरू कर दी. अपमानित करने के लिए जबरदस्ती नीचे जमीन पर बैठा दिया. उसके बाद जब विधायक खड़े हुए, तो महिला ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए विधायक को थप्पड़ मार दिया. ग्रामीणों ने कई देर तक विधायक को घेरे रखा और निकलने नहीं दिया. इसके बाद वे किसी तरह से वहां से निकले.

ये भी पढ़ें:Flood In Haryana: गांव में जलभराव से नाराज महिला ने जेजेपी विधायक को मारा थप्पड़

गुहला थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि विधायक के गनमैन की ​शिकायत पर पूर्व सरपंच व आरोपी महिला समेत सहित 50 से 60 ग्रामीणों के ​खिलाफ केस दर्ज कर दिया है. इसमें आगामी कार्रवाई की जा रही है.

दूसरा वीडियो आया सामने:हरियाणा के कैथल जिले के गुहला से जजपा विधायक के साथ हुए थप्पड़कांड के बाद विरोध का एक और वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में भी ग्रामीण विधायक का विरोध करते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो महिला द्वारा मारे गए थप्पड़ से पहले गांव भाटिया में ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विरोध का है.

वीडियो में ग्रामीण पहले तो विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें जमीन पर बैठा लेते हैं. इस दौरान उनके साथ उनके पुत्र हरियाणा डायरी विकास संघ के चेयरमैन रणधीर भी हैं. बता दें कि गुहला में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. अब तो पानी चीका शहरी क्षेत्र तक पहुंच गया है. इसे देखने के लिए विधायक गांवों में पहुंच रहे हैं.

गांवों में उनका विरोध भी हो रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि विधायक दुख की घड़ी में उनका साथ न देकर उन्हें गलत बोलते हैंं. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने नदी के बहाव को रोकने के लिए मशीनों की मदद मांगी. लेकिन विधायक ने 2 दिन तक उनकी कोई सुध नहीं ली. इस मामले में विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि वह अपना फर्ज निभा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बाढ़ को लेकर सियासत: 40 हजार प्रति एकड़ मुआवजा देने की मांग, भगवंत मान के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details