कैथल: नौच गांव की बेटी सिमरन ने गेट परीक्षा (केमिस्ट्री विषय) में ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल किया है. खास बात ये है कि इसके लिए सिमरन ने अलग से कोई कोचिंग नहीं ली.
लॉकडाउन में घर पर रहकर ही रोजाना 10-12 घंटे नेट व गेट परीक्षा की तैयारी की और इसके बाद दोनों की परीक्षा दी. पिछले माह 5 फरवरी को नेट के घोषित हुए परिणाम में सिमरन ने 14वां रैंक हासिल किया था.
ये भी पढ़े- शहीदी दिवस पर किसान आंदोलन में हुआ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन, 100 टीमें पहुंची
इसके बाद 6 फरवरी को गेट परीक्षा दी, जिसका शुक्रवार देर रात को परिणाम घोषित किया गया. इसमें सिमरन ने 91.33 प्रतिशत अंक हासिल किए जबकि उसका गेट स्कोर 996 रहा. इसके चलते केमिस्ट्री विषय में सिमरन ने ऑल इंडिया में प्रथम रैंक हासिल हुआ. बेटी की इस उपलब्धि पर परिवार में खुशी का माहौल है.