हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गुहला चीका: गांव टटियाना में सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा - गांव टटियाना में सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा़

गुहला चीका के गांव टटियाना में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया. इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया. विस्तार से पढ़ें खबर.

shreemad bhagwat katha in village tatiyana guhla cheeka
गुहला चीका: गांव टटियाना में सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

By

Published : Jan 11, 2020, 8:18 PM IST

गुहला चीका:उपमंडल गुहला के गांव टटियाना में बने ठाकुर की तरफ से मंदिर में आज सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया. कथा से पहले गांव की 101 महिलाओं ने आचार्य रामानंद अंतरराष्ट्रीय विद्यापीठ की चौथी स्थापना दिवस के मौके पर एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया.

श्रद्धालुओं की तरफ से श्रीमद् भागवत पुराण की परिक्रमा करवाई गई. इस मौके पर भाजपा नेता रवि तारावाली मुख्य अतिथि के तौर पर ठाकुरद्वारा मंदिर टटियाना में पहुंचे. भागवत कथा का शुभारंभ करवाया इस दौरान बीजेपी नेता ने लोगों को ज्ञान प्राप्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए प्रेरित भी किया.

गांव टटियाना में सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन, देखिे वीडियो

कथावाचक स्वामी छवि दास ने मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे बीजेपी नेता रवि को एक शॉल भेंट की. वह एक मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया. मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर भंडारे का आयोजन भी किया गया.

आपको बता दें यह सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा प्राचीन मंदिर टटियाना में करवाई जा रही है. सप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा में बीजेपी के तमाम बड़े नेता और गणमान्य व्यक्ति भी शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें:- गोहाना के वार्ड-22 में धर्मशाला का निर्माण कार्य शुरू, 3 लाख 22 हजार रुपये की आएगी लागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details