कैथल: शुक्रवार को नगराधीश सुरेश राविश ने स्वास्थ्य विभाग कार्यालयों का निरीक्षण किया जिसमें 63 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दे दिए गए है. उन्होंने कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं पाया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा कि निरंतर सभी विभागों में कार्यालयों की चैकिंग की जा रही है. सभी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में समय पर आए, ताकि आमजन को कोई भी दिक्कत ना हो.