हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल बाजारों में वाहनों के चालान से नाराज दुकानदार, पुलिस पर लगाया तंग करने का आरोप - कैथल दुकानदारों का प्रदर्शन

दुकानदारों का आरोप है कि शहर में अक्सर बाजारों में ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी दो पहिया वाहन चालकों के चालान करने के लिए उनका पीछा तक करते हैं. प्रदर्शन कर रहे दुकानदारों ने एसपी से आस-पास स्थित बाजार में सामान लेने पहुंचे चालकों के चालान न काटने की अपील की.

shopkeepers-protest-against-vehicle-challan-by-traffic-police-in-markets
कैथल बाजारों में वाहनों के चालान से नाराज दुकानदार

By

Published : Feb 20, 2021, 11:52 AM IST

कैथल: ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शहर के बीचो बीच बाजार में चालान काटने के विरोध में दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. दुकानदारों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस बीच बाजार में ही दोपहिया वाहन चालकों का चालान लगातार काटती है, जिससे उनकी दुकानों पर लोग पुलिस के भय के कारण नहीं आते हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में अभी धरातल पर नहीं उतरी नई शिक्षा नीति, देखें रिपोर्ट

दुकानदारों का कहना है कि कुछ महीने पहले भी पुलिस द्वारा बीच बाजार में थोड़ी दूरी तक सामान लेने वाले दुकानदारों के चालान कर दिए जाते थे. उस समय भी उन्होंने विरोध किया था. इसके बाद चालान काटने बंद कर दिए गए, लेकिन अब दोबारा से लोगों को पुलिस ने चालान के माध्यम से तंग करना शुरू कर दिया है.

कैथल बाजारों में वाहनों के चालान से नाराज दुकानदार, देखिए वीडियो

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में वेतन नहीं मिलने से नाराज सफाई कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन

प्रदर्शन की अगुआई करते हुए समाजसेवी रमेश जांगड़ा ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस बेवजह वाहन चालकों को परेशान करती है. वह शहर के बीचों-बीच स्थित बाजार, कॉलोनियों और गलियों में भी चालान करती हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही ट्रैफिक पुलिस के विरोध में जन हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:कैथल में PWD कर्मचारियों ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details