कैथल: ट्रैफिक पुलिस की तरफ से शहर के बीचो बीच बाजार में चालान काटने के विरोध में दुकानदारों ने प्रदर्शन किया. दुकानदारों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस बीच बाजार में ही दोपहिया वाहन चालकों का चालान लगातार काटती है, जिससे उनकी दुकानों पर लोग पुलिस के भय के कारण नहीं आते हैं.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में अभी धरातल पर नहीं उतरी नई शिक्षा नीति, देखें रिपोर्ट
दुकानदारों का कहना है कि कुछ महीने पहले भी पुलिस द्वारा बीच बाजार में थोड़ी दूरी तक सामान लेने वाले दुकानदारों के चालान कर दिए जाते थे. उस समय भी उन्होंने विरोध किया था. इसके बाद चालान काटने बंद कर दिए गए, लेकिन अब दोबारा से लोगों को पुलिस ने चालान के माध्यम से तंग करना शुरू कर दिया है.