हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: पुलिस द्वारा चालान काटने से परेशान हुए दुकानदार, विरोध प्रदर्शन कर जताई आपत्ति - कैथल दुकानदार विरोध प्रदर्शन

दुकानदारों ने कहा कि यदि कोई सामान लेने भी आए तो उनके हाथ में चालान थमा दिया जाता है. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यप्रणाली के बाद दुकानों पर चालान के डर से ग्राहक भी नहीं आ रहा है.

Shopkeepers protest traffic police
पुलिस द्वारा चालान काटने से परेशान हुए दुकानदार

By

Published : Jan 22, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Jan 22, 2021, 4:25 PM IST

कैथल: पुलिस द्वारा लगातार लोगों के चालान काटने के विरोध में दुकानदारों का गुस्सा फूट है. पिछले कई दिनों से पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ लोग बात कर ही रहे थे लेकिन अब दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया है.

शहर के चौराहों पर हर वक्त पुलिस के जवान चालान काटने के लिए तैनात रहते हैं लेकिन अब संकरी गलियों और मोहल्लों में भी पुलिस कर्मी चालान काटने लगे हैं. समाज सेवी रमेश जांगड़ा सहित कई लोगों ने दो दिन पहले भी रोष जताया था.

पुलिस द्वारा चालान काटने से परेशान हुए दुकानदार

समाज सेवी रमेश जांगड़ा का कहना है कि प्रशासन की तरफ से लोगों को सड़कों पर तो कोई सुविधा नहीं दी जा रही, लेकिन चालान के बहाने उन्हें अपमानित और परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि गोवंश के कारण सड़कों पर रोज हादसे हो रहे हैं, इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया और ट्रैफिक पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं.

वहीं दुकानदारों ने बताया कि उनकी दुकानें करनाल रोड स्थित पेहवा चौक पर हैं. यहां पर यदि कोई रिपेयर का कार्य करवाने भी पहुंचता है तो उसका तुरंत पांच सौ रुपये का चालान कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें:इंतजार खत्म! कैथल शहर में होंगे 10 करोड़ रुपये के विकास कार्य, टेंडर प्रक्रिया शुरू

दुकानदारों ने कहा कि यदि कोई सामान लेने भी आए तो उनके हाथ में चालान थमा दिया जाता है. ट्रैफिक पुलिस की इस कार्यप्रणाली के बाद दुकानों पर चालान के डर से ग्राहक भी नहीं आ रहा है. दुकानदारों ने कहा कि अब हमारा काम-धंधा भी ठप हो रहे है.

Last Updated : Jan 22, 2021, 4:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details