कैथल: पुलिस द्वारा लगातार लोगों के चालान काटने के विरोध में दुकानदारों का गुस्सा फूट है. पिछले कई दिनों से पुलिस की इस कार्रवाई के खिलाफ लोग बात कर ही रहे थे लेकिन अब दुकानदारों ने मोर्चा खोल दिया है.
शहर के चौराहों पर हर वक्त पुलिस के जवान चालान काटने के लिए तैनात रहते हैं लेकिन अब संकरी गलियों और मोहल्लों में भी पुलिस कर्मी चालान काटने लगे हैं. समाज सेवी रमेश जांगड़ा सहित कई लोगों ने दो दिन पहले भी रोष जताया था.
समाज सेवी रमेश जांगड़ा का कहना है कि प्रशासन की तरफ से लोगों को सड़कों पर तो कोई सुविधा नहीं दी जा रही, लेकिन चालान के बहाने उन्हें अपमानित और परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि गोवंश के कारण सड़कों पर रोज हादसे हो रहे हैं, इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया और ट्रैफिक पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए हैं.