कैथल: कैथल में बदमाशों के हौसले बुलंद है. सात से आठ बदमाशों ने लाठी और तलवारों से दुकानदार पर हमला बोला. हमला होता देख आसपास के लोग दुकानदार को छुड़ाने पहुंचे. लोगों को आता देख बदमाश मौके से फरार हो गए.
मामला कैथल के शास्त्री मार्केट से सामने आया है. जहां दिनदहाड़े शिवम गारमेंट्स में कुछ बदमाश लाठियों और तलवारों के साथ घुस गए. घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है. जिसमें सात से आठ बदमाश दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ करते और दुकानदार की पिटाई करते नजर आ रहे हैं.
कैथल में दुकानदार पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बोला हमला इससे पहले की बदमाश कोई और कदम उठा पाते आसपास के लोग मौके पहुंचे. जिन्हें देखकर बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं लोगों ने घायल दुकानदार को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िए:कुरुक्षेत्र में ठेकेदार पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कैथल में चोरी, गोली चलना, एटीएम लूट जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. ये सभी हमले कैथल पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. वहीं पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.