कैथल:हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बावजूद लिंग जांच करने वाले कोख के कातिल अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले मेंकैथल के पूंडरी में लिंग जांच (Sex Determination Case in Kaithal) करवाने वाले निजी अस्पताल का भंडाफोड़ हुआ है. आरोप है कि अस्पताल संचालक अपने दलालों के जरिए यूपी के मुजफ्फरनगर में भ्रूण की जांच करवाता था. कैथल और कुरुक्षेत्र की पीएनडीटी टीम ने एक फर्जी महिला ग्राहक तैयार करके पूरे मामले का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें:स्वास्थ्य विभाग रेवाड़ी की टीम का यूपी में डिकॉय ऑपरेशन, भ्रूण लिंग जांच करने वाले 2 दलाल गिरप्तार
स्वास्थ्य विभाग के PNDT के जिला नोडल ऑफिसर गौरव पुनिया ने बताया कि सिविल सर्जन कुरुक्षेत्र को गुप्त सूचना मिली थी, कि कैथल के कुछ दलाल अवैध तरीके से भ्रूण लिंग की जांच का काम करवा रहे हैं. जिसके चलते कैथल में लिंगानुपात में लगातार गिरावट भी देखी जा रही है. आरोप है कि ये दलाल कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल संचालक के जरिए इस अवैध धंधे को अंजाम देते हैं. आरोप है कि मुख्य आरोपी गुरदीप एक हफ्ते पहले एक महिला का गर्भपात भी करवा चुका है. जिसके बाद मामले की शिकायत पूंडरी में पुलिस को दी गई.
गौरव पुनिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कैथल व कुरुक्षेत्र की पीएनडीटी टीम को छापेमारी की जिम्मेदारी दी गई. जिसके बाद टीम ने महिला को फर्जी ग्राहक बनाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. इसके बाद पुलिस के कहने पर महिला डिकॉय ने मुख्य आरोपी गुरदीप से भ्रूण जांच करने को कहा. गुरदीप ने महिला डिकॉय के साथ 60 हजार रुपये में सौदा तय किया. महिला ने आरोपी गुरदीप को 11 हजार रुपये एडवांस दे दिए.