हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में पीने के पानी में मिक्स होकर आ रहा है सीवरेज का गंदा पानी, लोग हुए बेहाल

कैथल की डीएवी कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया. कई दिनों से इस कॉलोनी में पीने के पानी में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं.

By

Published : Mar 2, 2020, 6:43 PM IST

drinking water problem kaithal
drinking water problem kaithal

कैथल: शहर में पीने के पानी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है. एक कॉलोनी या सेक्टर का पीने के पानी की समस्या का हल नहीं होता तो दूसरी जगह से समस्या सामने आज जाती है. ताजा मामला कैथल के डीएवी कॉलोनी की है जहां कई दिनों से पीने का पानी में सीवरेज का गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है.

कॉलोनीवासी इस समस्या को लेकर काफी परेशान है. इसको लेकर आज कॉलोनीवासी डीसी कैथल से मिले और ज्ञापन सौंपा. वहीं सरकार और प्रशासन के खिलाफ कॉलोनी वासियों ने जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

कैथल की डीएवी कॉलोनी में पीने के पानी की समस्या को लेकर कॉलोनी के लोगों ने जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया.

बता दें कि पिछले दिनों गंदे पानी की समस्या को लेकर पार्क रोड के डॉक्टर व होटल मालिक भी उपायुक्त से मिले थे. इस तरह की समस्या शहर में डीएवी कॉलोनीवासियों की भी पैदा हो गई है लेकिन प्रशासन और विभाग के पास इस समस्या के हल के लिए कोई भी उचित समाधान नहीं है.

ये भी पढ़ें-गृहमंत्री ने DGP से मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट, जानें अधिकारियों से क्यों नाराज हैं अनिल विज

कॉलोनी वासी महिपाल ने कहा कि आज डीएवी कॉलोनी वासी इकट्ठा होकर डीसी के पास आए हैं. पिछले लगभग 1 महीने से सीवरेज का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं जिससे छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी बीमार हैं. पीने के पानी में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है.

उन्होंने कहा कि गंदे पानी से बुखार व अन्य कई बीमारियां फैल गई हैं. हम कई बार प्रशासन व विभाग के कर्मचारियों को भी इसके बारे में अवगत करा चुके हैं लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई और अब तक वार्ड में कोई भी पीने के पानी के लिए उचित प्रबंध नहीं किया गया जिससे उनको काफी समय से आ रही है.

ये भी पढ़ें-फरीदाबाद के कई इलाकों में दंगों की अफवाह पर पुलिस ने दिया सुरक्षा का भरोसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details