कैथल: जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को दूसरे दिन भी आयोजित ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा जिला प्रशासन द्वारा किए गए सुरक्षा के पख्ता प्रबंधों के मध्य शांति पूर्वक और नकल रहित सम्पन्न हुई. ग्राम सचिव की दोनों सत्रों की लिखित परीक्षा में 13 हजार 900 उम्मीदवारों में से 9,181 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, जिनमें से 4,719 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे.
उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि ग्राम सचिव की लिखित परीक्षा के सुबह के सत्र में 6,950 उम्मीदवारों में से 4,540 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी, जिसका प्रतिशत 65.32 रहा है. इसी प्रकार शाम के सत्र में 6,950 उम्मीदवारों में से 4,641 ने परीक्षा दी है, जिसका प्रतिशत 66.71 रहा. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर जांच-पड़ताल के बाद उम्मीदवारों को अंदर प्रवेश की स्वीकृति दी गई और बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई.
उपायुक्त ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों में मोबाईल जैमर, सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे और लिखित परीक्षा की विडियोग्राफी भी करवाई गई है. लिखित परीक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे और प्रशासनिक अधिकारियों की टीमें गठित की गई थी. परीक्षा के दौरान कोविड-19 की सभी हिदायतों की पालना की गई है.