कैथल: फ्रंटलाइन योद्धाओं के लिए कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम की आज पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक केंद्र में शुरूआत हुई. पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जवानों को प्रेरित करते हुए इस अभियान में हिस्सा लेकर सर्वप्रथम स्वम् टीका लगवाया. कोविड महामारी के खिलाफ सुरक्षा के लिए टीका लगवाने वाले अन्य पुलिस कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल रहे.
ये भी पढ़ें:करनाल में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण शुरू, डीसी और एसपी ने लगवाया टीका
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार की सुबह पुलिस लाईन स्थित सामुदायिक केंद्र में सबसे पहले पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह द्वारा टीका लगवाकर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान में बढचढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. सोमवार को वैक्सीन टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कार्यालय पुलिस अधीक्षक, पुलिस लाईन, जिला के अन्य थाना-चौकियों से पहुंचे कुल 267 महिला व पुरुष पुलिस कर्मचारियों को वैक्सीन दी गई.
ये भी पढ़ें:रेवाड़ी: अनेक फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों ने टीका लगवाने से किया इनकार