कैथल: गुहला चीका में कोरोना को देखते हुए एसडीएम शशि वसुंधरा और नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा ने शहर की संस्थाओं के साथ मिलकर एक अनोखी पहल की है. उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों का अक्सीजन लेवल चेक करने के लिए अपने निजी कोष से 221 ऑक्सीमीटर स्वास्थ्य विभाग की एसएमओ प्रीति गर्ग को उपलब्ध करवाए हैं.
ताकि संक्रमित मरीज समय-समय पर अपनी ऑक्सीजन की जांच कर सके और जब उनका ऑक्सीजन लेवल कम होता है तो समय रहते ही उनका पता चल सके और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर अपनी जिंदगी बचा सके.
एसडीएम शशि वसुंधरा ने कहा कि सरकार द्वारा अब करोना संक्रमित व्यक्ति को होम क्वारंटाइन किया जाता है. इस दौरान संक्रमित व्यक्ति समय-समय पर अपना ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकता है. उन्होंने नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा और सामाजिक संस्था के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की जिंदगी बचाने के लिए एक प्रयास किया है.