कैथल:ETV भारत से बातचीत में स्कूल के संचालक प्रेरणा दुआ ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से सभी खाली हैं और हमारा फर्ज बनता है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम अपना योगदान भी दें. स्कूल संचालक ने कहा कि स्कूल टीचर्स से हमने बातचीत की और उन्हें इस बारे में बताया.
अध्यापिका प्रेरणा ने बताया कि बातचीत के बाद सिलाई मशीन चलाने वाली शिक्षिकाएं मास्क बनाने के लिए तैयार हो गईं और हमने ये काम शुरू कर दिया. स्कूल संचालक ने कहा कि ये मास्क हम अपने खर्चे पर बना रहे हैं और जरुरतमंदों के बीच बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ने काम के लिए हमें सहयोग मिलना भी शुरू हुआ है. कुछ समाजसेवी संस्थाएं हमें मास्क बनाने के लिए कपड़ा इलास्टिक आदि उपलब्ध करवा रहे हैं.
स्कूल संचालक प्रेरणा दुआ ने बताया कि शिक्षिकाएं अपने घर से समय निकालकर दो-तीन घंटे मास्क बनाने में समय दे रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लॉक डाउन चलता है और स्कूल बंद रहते हैं, तब तक जितना हो सके हम काम करते रहेंगे.