हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना के खिलाफ शिक्षिकाओं ने संभाला मोर्चा, फ्री बांट रहीं मास्क - टीचर्स मास्क कैथल

जब से लॉकडाउन हुआ है तब से हर कोई हर शख्स कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में अपना योगदान दे रहा है. संकट के बीच कैथल में एक स्कूल में शिक्षिकाएं मास्क बना रही हैं.

school teacher making masks
कोरोना के खिलाफ शिक्षिकाओं ने संभाला मोर्चा.

By

Published : May 4, 2020, 12:12 PM IST

कैथल:ETV भारत से बातचीत में स्कूल के संचालक प्रेरणा दुआ ने बताया कि लॉक डाउन की वजह से सभी खाली हैं और हमारा फर्ज बनता है कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में हम अपना योगदान भी दें. स्कूल संचालक ने कहा कि स्कूल टीचर्स से हमने बातचीत की और उन्हें इस बारे में बताया.

अध्यापिका प्रेरणा ने बताया कि बातचीत के बाद सिलाई मशीन चलाने वाली शिक्षिकाएं मास्क बनाने के लिए तैयार हो गईं और हमने ये काम शुरू कर दिया. स्कूल संचालक ने कहा कि ये मास्क हम अपने खर्चे पर बना रहे हैं और जरुरतमंदों के बीच बांट रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस ने काम के लिए हमें सहयोग मिलना भी शुरू हुआ है. कुछ समाजसेवी संस्थाएं हमें मास्क बनाने के लिए कपड़ा इलास्टिक आदि उपलब्ध करवा रहे हैं.

क्लिक कर देखें रिपोर्ट

स्कूल संचालक प्रेरणा दुआ ने बताया कि शिक्षिकाएं अपने घर से समय निकालकर दो-तीन घंटे मास्क बनाने में समय दे रही हैं. उन्होंने कहा कि जब तक लॉक डाउन चलता है और स्कूल बंद रहते हैं, तब तक जितना हो सके हम काम करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में फूटा 'कोरोना बम' एक दिन में 66 केस, 192 हुए एक्टिव केस

स्कूल के संचालक प्रेरणा दुआ ने बताया अब हमारी योजना एवरेज 300 से 400 मास्क रोज बनाने की है. पहले हमने कैथल की जेल में मास्क बांटे फिर, शहर की अन्य कालोनियों में अब और भी समाजसेवी संस्थाओं की मांग आ रही है .

बता दें कि पिछले दो दिनों में एक बार फिर हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्यां बढ़ने लगी है. और प्रदेश में एक्टवि केसों की संख्या 192 तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details