हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में स्कूल खुलने से बच्चों में दौड़ी खुशी की लहर, गाइडलाइन की हुई पालना

कैथल में छठी से लेकर आठवीं तक के बच्चों के लिए भी स्कूल खुल गए हैं. सोमवार को स्कूल पहुंचे बच्चे खुश नजर आए. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी पालना की गई.

kaithal school open
kaithal school open

By

Published : Feb 1, 2021, 10:37 PM IST

कैथल: हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन के बाद पहली बार मिडिल स्कूल के बच्चों को स्कूल में पढ़ने की इजाजत दी है. इसके तहत कक्षा छठी, सातवीं और आठवीं के बच्चे एक लंबे अंतराल के बाद स्कूल में आए हैं.

स्कूलों में कोविड-19 की गाइडलाइन पालन करना जरूरी है. जिसके तहत बच्चों को अपना कोविड-19 की टेस्ट रिपोर्ट, माता-पिता की लिखित परमिशन और स्कूल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करनी होगी.

कैथल में स्कूल खुलने से बच्चों में दौड़ी खुशी की लहर, गाइडलाइन की हुई पालना

ये भी पढ़ें-खरखौदा:तीन पेटी अवैध देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

स्कूल पहुंचे बच्चों ने कहा कि मार्च के बाद हम पहली बार स्कूल आए हैं. घर में हम रहकर बोर हो गए थे. खेलना भी अच्छा नहीं लगता था और दोस्तों से भी नहीं मिले थे. सभी के पास मोबाइल भी नहीं थे जो ऑनलाइन पढ़ाई कर सकें.

स्कूल की प्रिंसिपल विमला देवी ने बताया कि पूर्व में 9वीं से 12वीं की कक्षाएं शुरू की थी, जो प्रयास सफल रहा. अब सरकार ने दिशा निर्देश दिए कि छठीं से लेकर आठवीं तक की कक्षा लगानी है तो हम अभिभावकों से अपील करते हैं कि अपने बच्चों का कोविड-19 टेस्ट करवाकर और लिखित परमिशन के साथ स्कूल में भेजें.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाने के खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

ABOUT THE AUTHOR

...view details