हरियाणा

haryana

कैथल: CCTV कैमरों की लोकेशन बदलकर ATM उखाड़ ले गए चोर

By

Published : Mar 17, 2020, 10:41 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 10:48 AM IST

कैथल पुलिस चोरों पर लगाम कसने की कोशिश कर रही है, लेकिन आए दिन कैथल से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. 1 महीने के अंदर कैथल जिले में एटीएम लूटने की चौथी घटना सामने आई है.

sbi atm robbed in kaithal
कैथल में एटीएम चोरी

कैथल: सर छोटू राम चौक के पास बने स्टेट बैंक के एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए. चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन चेंज कर दी ताकि चोरों का चेहरा कैमरे में ना आ पाए.

CCTV कैमरों की लोकेशन बदलकर ATM उखाड़ ले गए चोर

जब पुलिस को सुबह सूचना मिली तो सिविल लाइन पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. मीडिया से बात करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रह्लाद ने कहा कि हमने एक्सपर्ट टीम बुलाई है. यहां से फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे. हालांकि अभी इस चीज की पुष्टि नहीं हुई कि एटीएम किस टाइम उखाड़ा गया और उसमें कितना कैश रखा हुआ था.

थाना प्रभारी ने बताया कि हम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालेंगे, लेकिन हमारे कैमरे में कैद है कि चोरों ने बड़ी होशियारी से कैमरे की लोकेशन ही बदल दी ताकि चोर उसमें कैद ना हो पाए और वो चोरी को आसानी से अंजाम दे पाएं.

कैथल पुलिस चोरों पर लगाम कसने की कोशिश कर रही है, लेकिन आए दिन कैथल से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. 1 महीने के अंदर कैथल जिले में ये एटीएम लूटने की चौथी घटना है.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में बाउंसर की गोलियां मारकर हत्या

गौरतलब है कि 1 महीने पहले ही कलायत क्षेत्र से 22 लाख रुपये से भरे एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए थे और उसके बाद तीन दूसरे एटीएम को भी चोरों ने उखाड़ा. वहीं पुलिस चोरों को ढूंढने में नाकाम साबित हो रही है. अभी तक पुलिस चोरी की एक भी गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details