कैथल: सर छोटू राम चौक के पास बने स्टेट बैंक के एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए. चोरों ने देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वारदात को अंजाम देने से पहले चोरों ने बड़े ही शातिर तरीके से एटीएम के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की लोकेशन चेंज कर दी ताकि चोरों का चेहरा कैमरे में ना आ पाए.
जब पुलिस को सुबह सूचना मिली तो सिविल लाइन पुलिस और सीआईए की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. मीडिया से बात करते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रह्लाद ने कहा कि हमने एक्सपर्ट टीम बुलाई है. यहां से फिंगरप्रिंट लिए जाएंगे. हालांकि अभी इस चीज की पुष्टि नहीं हुई कि एटीएम किस टाइम उखाड़ा गया और उसमें कितना कैश रखा हुआ था.
थाना प्रभारी ने बताया कि हम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालेंगे, लेकिन हमारे कैमरे में कैद है कि चोरों ने बड़ी होशियारी से कैमरे की लोकेशन ही बदल दी ताकि चोर उसमें कैद ना हो पाए और वो चोरी को आसानी से अंजाम दे पाएं.