कैथल: पुंडरी में 2 दिन पहले हुए हत्या कांड के आरोपी जयप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी निर्मल कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम हावड़ी मोड़ पर पुंडरी पुलिस की टीम ने आरोपी जयप्रकाश को गिरफ्तार कर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है.
थाना प्रभारी निर्मल कुमार ने बताया कि अभी तक आरोपी ने हत्याकांड में जिन हत्यारों से मृतका का कत्ल किया. वह हथियार अभी तक बरामद नहीं हुए और वह कोर्ट से अपील करेंगे कि जयप्रकाश को रिमांड दिया जाए, ताकि उनसे वह हत्याकांड में इस्तेमाल किए गए हथियारों को बरामद कर सकें.