हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: सफाई कर्मचारियों को बांटे गए सैनीटाइजर, मास्क, गलब्ज और राशन - latest kaithal sanitation workers news

कैथल में उपायुक्त सुजान सिंह ने सफाई कर्मचारियों को सैनीटाइजर, मास्क, गलब्ज और राशन बांटा. उपायुक्त ने कहा सफाई कर्मचारी इस आपदा के समय अपनी जान की परवाह किए बिना ईमानदारी से अपने काम में लगे हुए हैं. ऐसे समय में लोगों को सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए.

Sanitizers, masks, constipation and rations distributed to sanitation workers in Kaithal.
Sanitizers, masks, constipation and rations distributed to sanitation workers in Kaithal.

By

Published : Apr 7, 2020, 7:47 PM IST

कैथल:कैथल उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रहे सफाई कर्मियों का मनोबल ही हमारी शक्ति है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सफाई कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहें हैं. आपदा के समय में सफाई कर्मचारी मानव जाति के प्रति अपने फर्ज का निर्वहन कर रहे हैं. इस संकट की घड़ी में सफाई कर्मचारी अपाना काम ईमानदीरी से कर रहें हैं. इसलिए हम सबका दायित्व बनता है कि सफाई कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाएं.

वहीं उपायुक्त सुजान सिंह ने लघु सचिवालय परिसर में सफाई कर्मियों को चावल, दाल वितरित किए. इस कार्य में डॉ. राजेश गोयल और नंदी सेलर समाज सेवी संस्था ने भी सहयोग किया. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को फल वितरित किए गए थे. उपायुक्त ने बताया कि कैथल नगर परिषद और अन्य संस्थानों में 448 सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था को बनाए रखने में लगे हुएं हैं.

उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मास्क, गल्बज, सैनीटाइजर दिए गए हैं. ताकि सभी कर्मचारी सुरक्षित रहें. उन्होंने कहा कि हम खुद सुरक्षित होंगे, तभी दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगे.उन्होंने कहा कि सभी सफाई कर्मचारी पूरी सावधानी से कार्य करें. वहीं उपायुक्त सुजान सिंह ने लोगों से सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखने और घर में बच्चों को भी जागरूक करने की अपील की.

ये भी पढ़ेंःलॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

उपायुक्त सुजान सिंह ने बताया कि पूरे देश वासियों ने अपना सकारात्मक सहयोग देकर इस महामारी को फैलने से रोका हुआ है.उन्होंने कहा कि दूसरे देशों की तरह हमारे देश में इतनी भयावह स्थिति नहीं हैं. इस बीमारी की अभी तक कोई दवा नही बनी है. केवल सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है. उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी बनाने और बेवजह घर से बाहर नही निकलने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details