कैथल: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और दिवाली भी कुछ ही दिनों में आने वाली है. दिवाली के दिनों में लोग खूब पटाखे चलाते हैं, लेकिन अबकी बार कैथल वासियों को पटाखे चलाने से वंचित ही रहना पड़ेगा. क्योंकि सरकार और जिला प्रशासन में एनजीटी के आदेश पर सख्त निर्देश दिए हैं कि अबकी बार कैथल में ना ही पटाखों की खरीद होगी और ना ही चलाए जाएंगे. अगर कोई भी पटाखे चलाते हुए या बेचते या खरीदते हुए पकड़ा जाएगा. तो उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
सीटीएम सुरेश राविश ने कहा कि एनसीआर से लगते 14 जिले और जहां पर प्रदूषण का स्तर काफी खराब है. वहां भी सरकार ने विशेष रूप से पटाखे चलाने पर रोक लगाई है. इसी आधार पर कैथल में भी पटाखे नहीं चलाए जाएंगे. क्योंकि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हमने रिपोर्ट ली है. जिसमें नवंबर के महीने में कैथल की हवा काफी खराब है.