हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल में नहीं चलाए जाएंगे दिवाली पर पटाखे, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई - कैथल पटाखे बैन एनजीटी आदेश

कैथल में इस बार पटाखे जलाने पर प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है. जो भी पटाखा जलाते हुए या बेचते हुए पकड़ा जाएगा. उस पर कार्रवाई की जाएगी.

sales of crackers ban in kaithal after ngt orde
कैथल में नहीं चलाए जाएंगे दिवाली पर पटाखे, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

By

Published : Nov 11, 2020, 4:58 PM IST

कैथल: त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और दिवाली भी कुछ ही दिनों में आने वाली है. दिवाली के दिनों में लोग खूब पटाखे चलाते हैं, लेकिन अबकी बार कैथल वासियों को पटाखे चलाने से वंचित ही रहना पड़ेगा. क्योंकि सरकार और जिला प्रशासन में एनजीटी के आदेश पर सख्त निर्देश दिए हैं कि अबकी बार कैथल में ना ही पटाखों की खरीद होगी और ना ही चलाए जाएंगे. अगर कोई भी पटाखे चलाते हुए या बेचते या खरीदते हुए पकड़ा जाएगा. तो उनके ऊपर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

सीटीएम सुरेश राविश ने कहा कि एनसीआर से लगते 14 जिले और जहां पर प्रदूषण का स्तर काफी खराब है. वहां भी सरकार ने विशेष रूप से पटाखे चलाने पर रोक लगाई है. इसी आधार पर कैथल में भी पटाखे नहीं चलाए जाएंगे. क्योंकि प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से हमने रिपोर्ट ली है. जिसमें नवंबर के महीने में कैथल की हवा काफी खराब है.

कैथल में नहीं चलाए जाएंगे दिवाली पर पटाखे, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष भी काफी खराब हवा नवंबर में पाई गई थी और इस साल भी इसकी गुणवत्ता काफी खराब है. इसलिए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि दिवाली पर पटाखे पूर्ण तरह से बैन रहेंगे. जो अन्य जिले हैं जो ना ही एनसीआर से लगते हैं और ना ही हवा प्रदूषित है. वहां पर प्रशासन ने 2 घंटे पटाखे चलाने के लिए दिवाली पर लोगों को दिए हैं.

सीटीएम सुरेश राविश ने कहा कि दिवाली खुशियों का त्यौहार है. इसमें पटाखे आतिशबाजी चलाकर अपना वातावरण खराब ना करें और दीए जलाकर ही अपनी दिवाली मनाएं, क्योंकि ये त्योहार खुशियों का त्योहार है.

ये भी पढ़ें:NGT के आदेश के बाद फतेहाबाद में पटाखों की बिक्री बैन, कई दुकानें बंद कराई

ABOUT THE AUTHOR

...view details