कैथल: जिले में गांधी जयंती के मौके पर विभिन्न जगहों पर स्वच्छता अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस मौके पर गुहला चीका में नगरपालिका ने स्वच्छता पखवाड़ा दिवस मनाया है.
देवी लाल पार्क में गांधी जयंती कार्यक्रम का आयोजन
नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. देवी लाल पार्क में एकत्रित हुए सभी पक्के और कच्चे कर्मचारियों ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. कर्मचारियों को संबोधित करते हुए नगरपालिका चेयरपर्सन ने महात्मा गांधी के विचारों को साझा किया.
कैथल में गांधी जयंती के मौके पर चीका में सफाई कर्मचारी किए सम्मानित सफाई कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर 15 दिन के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत भी की गई है जिसके तहत नगरपालिका चेयरपर्सन ने हरी झंडी दिखाकर सफाई कर्मचारियों को रवाना किया.
इस दौरान वैश्विक महामारी कोरोना में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने वाले सफाई कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. नगरपालिका चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा ने कर्मचारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि कर्मचारी हमारे कोरोना योद्धा हैं और इन्होंने कोरोना महामारी के चलते अपनी बेहतर सेवा जनता को प्रदान की है.
ये भी पढ़िए: 151वीं जयंती : अहिंसा के पुजारी को दुनियाभर में दी जा रही श्रद्धांजलि