हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कल तक कर रहे थे सरकार का प्रचार, किसान के समर्थन में बोले तो हो गए गिरफ्तार ! - रॉकी मित्तल गिरफ्तार पंचकूला

हरियाणा सरकार के पूर्व पब्लिसिटी चीफ एडवाइजर एवं पब्लिसिटी चेयरमैन रॉकी मित्तल को कैथल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रॉकी मित्तल को पुलिस ने पंचकूला से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने रॉकी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

rocky mittal arrested kaithal
rocky mittal arrested kaithal

By

Published : Mar 9, 2021, 8:59 PM IST

कैथल:प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी का अनन्य भक्त और देश भर में मोदी रैलियों में मोदी के गीत गाकर मशहूर हुए हरियाणा की स्पेशल पब्लिसिटी सैल के पूर्व चेयरमैन रॉकी मित्तल को आज कैथल पुलिस ने पंचकूला से गिरफ्तार किया.

खट्टर साहब जो मर्जी करवालो मैं डरने वाला नहीं हूं

वहीं कोर्ट में ले जाते हुए रॉकी ने चीख चीख कर कहा कि खट्टर साहब की नीतियों का विरोध करता रहूंगा, खट्टर साहब जो मर्जी करवालो मैं डरने वाला नहीं हूं. वहीं रॉकी मित्तल के भाई का कहना है वो हरियाणा के सीएम की नीतियों का विरोध कर रहे हैं इसलिए लगभग 6 साल पुराना मामला फिर से खोला गया है.

2015 का है मामला

उस वक्त एक रोष प्रदर्शन में रॉकी ने एक जज से बदसलूकी की थी. घटना 18 मई 2015 की है, जब झज्जर के एक जज एक शादी समारोह में शरीक होकर पटियाला से ड्यूटी पर लौट रहे थे. उस दिन नई अनाज मंडी के आढ़ती मुनीष मित्तल हत्याकांड के मामले को लेकर जींद रोड पर विरोध प्रदर्शन के दौरान रॉकी मित्तल ने झज्जर के तत्कालीन एसीजेएम विवेक नासिर (अब कैथल में एडीजे) की गाड़ी का रास्ता रोककर बोनट पर मुक्के मारे थे. जज से मारपीट का आरोप भी उन पर लगा था.

कल तक कर रहे थे सरकार का प्रचार, किसान के समर्थन में बोले तो हो गए गिरफ्तार !

आरोप है कि रॉकी ने अचानक गाड़ी पर लगी नीली बत्ती उठाकर जज के मुंह पर दे मारी थी जिससे उन्हें चोटें भी आईं थी. इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की थी, मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का करीबी होने के कारण रॉकी को राहत मिलती जा रही थी.

आज गिरफ्तारी के बाद उसे रजनी कौशल की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. अब 12 मार्च को रॉकी मित्तल को अदालत में पेश किया जाएगा. अदालत में पेश करने के बाद पुलिस ने उसे पीछे के गेट से बाहर निकाला. जब उसे कोर्ट में लाया जा रहा था तो वे चिल्लाने लगा और बोला कि वो खट्टर से डरने वाला नहीं है.

पिछले कुछ दिनों से सरकार का कर रहे थे विरोध

बता दें कि, पिछले कुछ दिनों से रॉकी खुले तौर पर प्रदेश की सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये कार्रवाई इसी बगावत का नतीजा है. रॉकी मित्तल की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस इस मामले में रॉकी को अनट्रेस दिखाती रही. अब इस मामले को लेकर पुलिस ने दोबारा से कार्रवाई शुरू की है और मंगलवार को रॉकी मित्तल के पंचकूला स्थित निवास पर उनकी गिरफ्तारी करने पहुंची.

ये भी पढ़ें-राम कुमार गौतम के घर पहुंचे किसान, झोली फैलाकर अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मांगा वोट

सिटी पुलिस थाना प्रभारी शिव कुमार सैनी ने बताया कि जयभगवान उर्फ रॉकी मित्तल को पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. पहले पंचकूला सेक्टर-5 पुलिस थाने ले जाया गया. वहां से कैथल पुलिस रॉकी मित्तल को कैथल लेकर आई.

वहीं पूर्व संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने भी रॉकी की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है. उनकी आवाज को दबाने के लिए इतना पुराना मामला उठाया गया है.

सरकार के प्रचार के कारण दो बार मिली चेयरमैनी

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रचार में रॉकी ने गीत गाए थे. इसके बाद पिछले 6 साल से वे प्रदेश की सरकार के लिए प्रचार कर रहे थे. वर्ष 2019 में प्रदेश की सरकार ने रॉकी मित्तल को 'एक और सुधार' कार्यक्रम का प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बनाया था. कुछ समय बाद उन्हें उस पद से हटा दिया गया था. इसके बाद फरवरी 2020 में रॉकी को स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंप दी गई. अब 16 दिसंबर 2020 को रॉकी को इस पद से हटा दिया गया था.

ये भी पढ़ें-निजी बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री घोषणा में करवा दिए करोड़ों के काम- नीरज शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details