हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बैंक में कोल्ड ड्रिंक गैंग से सावधान! जहर पिलाकर लूट लेते हैं गाढ़ी कमाई - robbery case in Kaithal

कैथल में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर काफी शातिर हैं और लंबे समय से इनका यही लूट धंधा चलता आ रहा है. सालों बाद आज ये पुलिस के हत्थे चढ़े हैं क्योंकि ये लूट बेहद शातिराना अंदाज में करते थे. खबर में जानिए अपराधियों का मास्टमाइंड प्लान.

robbery case in Kaithal
कैथल में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया

By

Published : Feb 20, 2023, 8:58 PM IST

Updated : Feb 21, 2023, 6:16 AM IST

एसपी मकसूद अहमद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.

कैथल: कहते हैं कि अपराधी चाहे कितना भी चालाक क्यों ना हो, एक ना एक दिन आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है इन दोनों आरोपियों के साथ जो एक अलग किस्म की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को करनाल रोड कैथल से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं है. लेकिन फिर भी इन्होंने कई पढ़े-लिखों को मात देकर उनसे कई लाखों की ठगी करने की वारदातों को अंजाम दिया है.

कैथल में शातिर चोर: पकड़े गए आरोपी बैंक में भोले भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते थे. जो लोग बैंक में अपना कैश जमा कराने आते थे, उनको पहले बातों में लगाते थे. फिर लंबी लाइन का बहाना लगाकर उनको चाय पीने के बहाने बाहर दुकान पर ले जाते थे और बड़ी चालाकी से दोनों आरोपी चाय और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डाल उनको बेहोश करके जमा करवाने के लिए लाए पैसों को लेकर रफूचक्कर हो जाते थे.

SP ने दी आरोपियों की जानकारी:यह खेल शातिर अपराधी पिछले कई सालों से खेल रहे थे और पुलिस को चकमा देते रहे थे. लेकिन अब कैथल की सीआईए पुलिस ने इन दोनों शातिर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. जिसका खुलासा कैथल एसपी मकसूद अहमद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है. कैथल एसपी मसूद अहमद ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अब जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ा है, उसके शिकायतकर्ता का कहना है की वह करीब 4 साल से आकाश मोटर्स पटियाला रोड चीका में नौकरी करता है.

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम: 13 फरवरी को दोपहर के समय वह एंजेंसी से एक लाख रुपये नकदी चीका एचडीएफसी बैंक में जमा करवाने के लिए बाइक पर गया था. बैंक के अंदर कैश काउंटर पर रुपये जमा करवाने के लिए वो खड़ा हो गया. तो उसके आगे खड़े दो नौजवान लड़कों ने उसे बातों में उलझा लिया और कहा कि लाइन काफी लंबी है चलो बाहर चाय पीकर आते हैं. उसके बाद वे तीनों चाय के खोखे पर चाय पीने चले गए.

चोरों का प्री प्लान: जब चाय पीकर वह वापिस आए तो दोनों लड़कों ने उसको नशीला पदार्थ सुंघा दिया. तो वह बेहोश हो गया जिसके बाद आरोपियों ने उसके एक लाख रुपये लूट लिये. जिसके बाद थाना चीका में मामला दर्ज करवाया गया और इस मामले की जांच कैथल की सीआईए वन टीम को दी गई. एसपी मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों से अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है, कि योजना के अनुसार आरोपी रवि पहले ही बैंक में मौजूद था.

कई लोगों को बनाया निशाना: वहां पर जो अन्य पैसों का लेन देन करने आए थे उनके साथ बातचीत करता रहता था. थोडी देर बाद दूसरा आरोपी धनबहादुर अपना भोला भाला चेहरा बनाकर चालाकी से अखबार की कटिंग के उपर एक असली 500 का नोट लगा कर कपडे में लपेट कर बैंक में जमा करवाने आता है. बैंक में पहले से ही मौजूद उसका दूसरा साथी रवि किसी अन्य से बातचीत करते हुआ उससे मिलता है. आरोपी धनबहादुर रवि से नकदी जमा करवाने में मदद मांगता है.

ये भी पढ़ें:करनाल NCB टीम की कार्रवाई: दिल्ली से 2 नाइजीरियन गिरफ्तार, हैरोइन व आइस ड्रग्स बरामद

पहले भी दर्ज हैं कई मुकदमे:इस प्रकार ये दोनों अन्य किसी को भी बातचीत करके अपने जाल में फसा लेते हैं. तथा बैंक से बाहर चाय की दुकान पर ले जाकर पहले से तैयार नशीली गोलियों को चाय या कोल्ड ड्रिंक में मिला कर उसे पिला कर बेहोश कर देते हैं और नकदी लेकर फरार हो जाते हैं. फिलहाल कैथल की सीआईए पुलिस ने इन दोनों शातिर अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. यमुनानगर में भी ये आरोपी जेल में सजा काट कर आए हैं. वहां पर भी शातिर अंदाज से इन्होंने लोगों को अपना निशाना बनाया था.

पुलिस रिमांड पर आरोपी: एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों पर काफी मामले दर्ज हैं. जो पिछले कई सालों से इसी तरह का काम करते आ रहे हैं. फिलहाल दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और पकड़े गए दोनों आरोपियों ने अब तक और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. इसकी भी पूछताछ के दौरान जानकारी हासिल की जाएगी.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पीड़िता के जन्मदिन पर किया था रेप

Last Updated : Feb 21, 2023, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details