कैथल:हरियाणा में चोरी, लूट, धोखाधड़ी जैसी खबरें आए दिन सामने आती रहती है. प्रदेश में आए दिन क्राइम ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन लगातार सक्रिय है. ऐसे में कैथल में जिला पुलिस अधिकारी के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसने के लिए तत्पर है. इसी कड़ी में एक व्यक्ति की आखों मिर्ची फेंक कर रुपए छीन कर ले जाने के मामले आरोपी फरार चल रहा था.
जिसकी जांच करते हुए सीआईए-1 पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान चंदाना निवासी अमित व कपिल जो कि दोनों सगे भाई है. तथा खुराना निवासी सोनू के रूप में हुई है. डीएसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि खुराना गांव के पूर्व सरपंच रमेश कुमार की शिकायत अनुसार 20 अप्रैल को वह उनके गांव के ही सोनू के साथ बाइक पर अतिरिक्त कैथल अनाज मंडी में इलाज के लिए राकेश आढ़ती से 1 लाख 1 हजार 40 रुपए लेकर खुराना गांव वापिस जा रहे थे.
शहर में ज्यादा भीड़ होने के कारण वो अतिरिक्त अनाज मंडी के ऊपर पटरी से होते हुए खुराना गांव जा रहे थे, तो शिकायतकर्ता पीछे बैठा था. तथा सोनू बाइक चला रहा था. जब वो गंदा नाला पानी सप्लाई के टैंक के पास पहुंचे, तो वहां पर तीन नामपता नामालूम लड़के खड़े थे. उन्होंने एक दम से उनकी आंखों की तरफ मिर्ची पाउडर फेंक दिया और एक दम से पॉलिथीन पर झपट्टा मार कर छीन कर फरार हो गए. जिस बारे थाना शहर में मामला दर्ज किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए आगामी जांच सीआईए-1 पुलिस को सुपुर्द की गई थी.
सीआईए-1 पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत लग्न से काम करते हुए मात्र 24 घंटे में उपरोक्त तीन आरोपियों को दबोच लिया. डीएसपी ने बताया कि जांच में सामने आया कि उपरोक्त तीनो आरोपी दोस्त है और नशे के आदि है. इस वारदात का प्लान आरोपी सोनू ने बनाया था. जांच में खुलासा हुआ कि 20 अप्रैल को सोनू घर से नशा छोड़ने की दवा लेने के लिए बलजीत निवासी चन्दाना का मोटरसाइकिल मार्का CT-100 मांगकर कैथल आ रहा था. तो रास्ते मे गांव के शराब के ठेका के पास उसका पड़ोसी रमेश खड़ा मिला था. जो रमेश ने सोनू को कहा कि मेरे शीशपाल आढ़ती से रुपए लेने है. तुम मेरे साथ नई अनाज मंडी कैथल में चल पडो.
उसके बाद सोनू रमेश को बाइक पर बैठाकर कैथल नई अनाज मंडी ले आया और उसके अनाज मंडी में उतार दिया. उसके बाद सोनू ने अपने साथी कपिल के पास प्रताप गेट कैथल पर भैंसों की बंद पड़ी डेयरी के पास आने बारे फोन किया. लेकिन वहां पर पहले से ही अमित व कपिल मौजूद थे. उसके बाद तीनो ने चिट्टा का इजेकंसन लगा कर नशा कर लिया और उसके बाद सोनू ने बताया कि आज मेरा पड़ोसी नई अनाज मंडी में आढ़ती से रुपए लेकर आएगा. इसके बाद तीनों ने रुपए लूटने की योजना बनाई.
योजना अनुसार सोनू ने अपने साथियों से कहा तुम मंडी के गेट पर खडे़ हो जाओ. अगर रमेश के पास पैसे होंगे तो मैं चार बार होरन बजाऊंगा. अगर पैसे नहीं होंगे. तो दो बार होरन बजाऊंगा. योजना के तहत उन्होंने 10 रुपए की मिर्ची खरीद ली. उसके बाद सोनू नई अनाज मंडी में शीशपाल आढ़ती की दुकान पर पहुंच गया. आढ़ती ने सोनू के सामने एक लाख एक हजार चालीस रुपए रमेश को एक पॉलिथीन में लपेटकर दे दिए. उसके बाद सोनू ने अपने पड़ोसी रमेश को कहा शहर में पुलिस खडी है और बाइक के कागजात भी नहीं है. इसलिए दूसरे रास्ते से चलते हैं.
सोनू योजना के अनुसार तैयार किए गए रास्ते पर रमेश को लेकर चल पड़ा. योजना के अनुसार गेट के पास पहुंच कर सोनू ने बाइक का चार बार हॉर्न बजा कर अपने साथियों को पैसे होने का इशारा किया. उसके बाद अमित व कपिल अपनी मोटर साईकिल लेकर पहले ही जाकर जींद रोड स्थित चंदाना जाने वाली कच्ची ट्रेन की पटरी पर पानी की टंकी के पास खड़े हो गए. उसके बाद सोनू ने मोटरसाइकिल को धीरे धीरे चलाना शुरू कर दिया. ताकि उसके साथी मिर्ची पाउडर को रमेश की आंखो में मार सके और योजना अनुसार रास्ते में अमित व कपिल ने मिर्ची का पाउडर उनकी तरफ फेंक दिया.
ये भी पढ़ें:सिरसा में गर्मी में हादसे रोकने के लिए नहरों में नहाने पर रोक, 15 खतरनाक प्वाइंट की पहचान
सोनू को पता था इसलिए उसने मुंह फेर लिया और सारी मिर्ची रमेश की आंखों में पड़ गई. इस प्रकार योजना के तहत दोनों कपील व अमित पैसों का पैकेट छीनकर मौके से भाग गए. डीएसपी ने बताया कि आरोपी कपील से 28 हजार रुपए व आरोपी अमित से 60 हजार रुपए तथा आरोपी सोनू से बाइक बरामद की गई. आरोपी अमित पर किठाना से ट्रैक्टर चोरी करने का एक मामला पहले से थाना राजोद में दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि शनिवार को तीनों उपरोक्त आरोपी न्यायालय में पेश किए गए. जहां से आरोपी अमित का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया. तथा अन्य दोनों आरोपी कोर्ट के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए.