कैथल: जिले के रोडवेज कर्मचारियों ने किलोमीटर स्कीम के विरोध में मशाल जलाकर जुलूस निकाला. सभी कर्मचारी पहले बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथों में मशाल लिए किलोमीटर स्कीम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए एक जुलूस निकला था.
सिर्फ 8 जनवरी को होगी रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल
कैथल के डिपो प्रधान महावीर सिंह और सर्व कर्मचारी महासंघ के महासचिव जरनैल सिंह ने बताया की किलोमीटर स्कीम के विरोधस्वरूप ये मशाल जुलूस निकाला गया है. 8 जनवरी को देशभर में हड़ताल की जाएगी.
रोडवेज कर्मचारियों ने निकला मशाल जुलुस, देखें वीडियो यूनियन के आदेश के अनुसार होगा कार्यक्रम
उन्होंने ये भी बतया कि जो यूनियन के आदेश होंगे वैसे ही आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. सरकार के साथ वार्ता सफल होने के बाद कर्मचारियों का कहना है कि 7 जनवरी को हड़ताल नहीं की जाएगी. ये हड़ताल सिर्फ 8 जनवरी को ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल की जायेगी.
ये भी जाने- जलांधर पहुंचे सीएम मनोहर लाल, लोगों को पढ़ाया नागरिकता संशोधन कानून का पाठ
हड़ताल को हरियाणा कर्मचारी महासंघ की भी हुई थी बैठक
आपको बता दें इससे पहले भिवानी में हरियाणा कर्मचारी महासंघ की एक विशेष बैठक हुई थी. ये बैठक भी इसी मुद्दे और हड़ताल को लेकर थी. संघ ने इस बयान का भी विरोध करते है कि 51 रुपए खर्चा और 26 किलोमीटर के हिसाब से बसें चलाई जा रही हैं, यह न्याय संगत नहीं है क्योंकि इसमें जीएसटी, पैंशनर्ज टैस्ट और टोल टैक्स रोडवेज विभाग को देना होता है और जो सरकार का 26 रुपये किलोमीटर का दावा है उससे सच से कोसों दूर है.