हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथल: युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम - कैथल पुलिस प्रताड़ना आरोप युवक आत्महत्या

कैथल में पुलिस पर प्रताड़ना और दबंगों के साथ मिले होने के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक के परिजनों में नाराजगी है. मृतक के परिजनों ने शव को रोड पर रखकर जाम लगा दिया है.

kaithal suicide case road jaam
kaithal suicide case road jaam

By

Published : Oct 26, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Oct 26, 2020, 1:07 PM IST

कैथल:लोगों पर पुलिस प्रताड़ना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जहां पुलिस सेवा सहयोग और सुरक्षा का दावा करती है वहीं पर पुलिस ही लोगों को इतना प्रताड़ित करती है कि वे पुलिस की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या तक कर लेते हैं. कैथल के जखोली गांव में 30 वर्षीय युवक ने पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली.

मरने से पहले उसने एक सुसाइड नोट लिखा है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि इस महीने की 13 तारीख को कुछ दबंगों के द्वारा उसको लाठी और गंडासी से बुरी तरह से पीटा गया था. जिसमें पुलिस ने निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई ना करके पीड़ित को ही धमकाने का काम किया और दबंग भी उसको दोबारा मरने की बात करने लगे.

पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

इतने दिन बीतने के बाद जब दबंगों पर पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने निराश होकर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस सारी बात का जिक्र उन्होंने सुसाइड नोट में मरने से पहले किया है. इसी मामले को लेकर सोमवार को मृतक के परिजनों ने उसका शव सड़क के बीच में रखकर जाम लगाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया.

ये भी पढ़ें-शाहाबाद में सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को कार ने कुचला

मृतक के परिजनों ने कहा कि जब तक तितरम थाना प्रभारी की ओर से दबंगों पर कार्रवाई नहीं होती तब तक ना ही अंतिम संस्कार किया जाएगा ना ही जाम खोला जाएगा. इस मामले के बारे में कैथल पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार से भी मिले थे और राज्य मंत्री कमलेश डांडा से भी. उन्होंने मुलाकात की थी, लेकिन फिर भी दबंगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका परिणाम ये रहा कि हमारे भाई ने आत्महत्या करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

Last Updated : Oct 26, 2020, 1:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details