कैथल: जिले के तारांवली गांव में बुधवार सुबह धुंध की वजह से एक कार पेड़ से टकरा गई. ये टक्कर इतनी जोरदारा थी कि कार में बैठे एक की व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए. घायलों का इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.
परिजन को एयरपोर्ट पर छोड़ कर लौट रहा था परिवार
तारांवाली गांव के रहने वाले एक परिवार से कुछ सदस्य अपने परिजन को विदेश जाने के लिए दिल्ली एअरपोर्ट छोड़ने गये थे. लौटते वक्त पहाड़पुर गांव के पास धुंध की वजह से कार पेड़ से टकरा गई. जिसमें हरदीप नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि हरजीत और हरजिंदर घायल हो गए, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पेड़ से टकराई कार, एक की मौत, दो घायल गुरनाम मृतक के परिजन ने बताया कि मृतक हरदीप गाड़ी चला रहा था . घटना आज सुबह करीब 3-4 बजे की बताई जा रही है. जब ये लोग दिल्ली एअरपोर्ट से वापस लौट रहे थे तो धुंध की वजह से कुछ दिखाई ना देने के कारण गाडी पेड़ से जा टकराई .मामले में पुलिस कारवाई जारी है तथा घायलों का इलाज चल रहा है. शव का पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- सिरसाः कोरोना वायरस को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जारी किया एडवाइजरी