कैथल:चीका के अग्रवाल धर्मशाला में शनिवार को राइस मिल एसोसिएशन द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज सिंगला ने की. इस बैठक में राइस मिल एसोसिएशन ने सरकार को चेतावनी दी कि सोमवार तक अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो तमाम अनाज मंडियों को बंद कर देंगे. वहीं एसोसिएशन ने असीम गोयल के प्रदर्शन का समर्थन किया है.
हंसराज सिंगला ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल सेवा को लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की किसानों की परेशानी का कारण भी पोर्टल सेवा बनी हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के विधायक असीम गोयल पोर्टल सेवा के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और वो उनका समर्थन करते हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो पोर्टल प्रणाली लागू की गई है. वो उसके हक में है, लेकिन वो सही नहीं चल रही. जिसको लेकर भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी वजह से किसान भी 15 दिनों से मंडी में अपनी धान की फसल लिए हुए बैठे हैं, लेकिन फसल अभी तक बिकी नहीं. जिसकी वजह से भारी दिक्कत हो रही है.
उन्होंने कहा कि इस सिस्टम के सही ना चलने की वजह से हरियाणा काफी पीछे चला गया है और हरियाणा के कई मंडियों का धान पंजाब में जा चुका है. जिसकी वजह से हरियाणा पिछले पायदान पर आ चुका है. अगर ये पोर्टल प्रणाली नहीं लागू हुई होती, तो जो धान पंजाब में गया है वो सारा हरियाणा में आता और हमारे मजदूर, किसान व आढ़ती को किसी भी तरह की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. हमारी सरकार को भी इससे भारी रेवेन्यू हासिल होता.
राइस मिल एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हंसराज सिंगला ने मार्केट कमेटी के अधिकारियों व कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब कर्मचारियों व अधिकारियों की जेबों को गर्म किया जाता है. तो सिस्टम पूरी तरह से काम करने लग जाता है. जब उनकी जेबों को गर्म नहीं किया जाता, तो सिस्टम को वहीं रोक दिया जाता है.
उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक असीम गोयल की मांगे नहीं मानी गई. तो वो सोमवार को पूरी अनाज मंडियों को बंद कर देंगे. इस दौरान अग्रवाल धर्मशाला में तमाम राइस मिल एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:रोहतक के किसान बोले- पराली खरीदे सरकार, वरना जलाने के अलावा दूसरा रास्ता नहीं