हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैथलः शुगर मिल में खड़े वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टर - कैथल आरटीओ न्यूज

आरटीओ अधिकारी जिले में मौजूद शुगर मिल के अंदर सैकड़ों की तादाद में ट्रेक्टर ट्रॉलियों और बड़ी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाकर किसानों व अन्य वाहन चालकों को आने वाले खतरे से बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

Kaithal Sugar Mill News
आरटीओ अधिकारी द्वारा शुगर मिल के अंदर सैकड़ों, ट्रेक्टर ,ट्रालियों व बड़ी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाने के आदेश

By

Published : Dec 14, 2020, 8:13 PM IST

कैथल: आरटीओ अधिकारी द्वारा आज जिले में मौजूद शुगर मिल के अंदर सैकड़ों की तादाद में ट्रेक्टर ट्रालियों व बड़ी गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाकर किसानों व अन्य वाहन चालको को आने वाले खतरे से बचाने का प्रयास कर रहे है. जानकारी देते हुए जिला कैथल आरटीए अधिकारी सत्यवान सिंह मान ने बताया कि बढ़ती सर्दी व धुंध को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा आज धुंध के कारण होने वाले अनजान खतरे से बचाने के लिए वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए हैं. साथ ही वाहन चालकों को जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों को अपनाने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ठंड के चलते कोहरे का खतरा बन सकता है. जिससे निपटने के लिए हम ये उपाय कर रहे हैं.लेकिन उससे निपटने के लिए वाहन चालकों को सरकार द्वारा जारी नियमावली को ध्यान में रखते हुए अपने वाहन को कोहरे के अंदर धीमी गति से चलाएं, और अपने वाहन पर रिफ्लेक्टर का प्रयोग करें .ताकि पीछे से आने वाले वाहन को आपके वाहन की जानकारी हो और कोई दुर्घटना न हो. सत्यवान के साथ आई तमाम अधिकारी व कर्मचारियों ने भी शुगर मिल में खड़ी गन्ने की ट्राली व अन्य वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए और वाहन चालको को भी प्रशासनिक संदेश दिया.

ये भी पढ़े:कोरोना को लेकर बेपरवाह पानीपत प्रशासन! लघु सचिवालय में उड़ रही नियमों की धज्जियां

आरटीओ अधिकारी ने रिफ्लेक्टर लगाने का आदेश इसलिए दिया ताकि ठंड़ के समय किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके.ये सभी वाहन चालकों ,किसानों को खतरे से बचाने के लिए ये प्रयास किया जा रहा.आरटीओ अधिकारी ने कर्मचारियों को यह संदेश दिया है कि सभी शुगर मिल में खड़ी गाडियों पर रिफ्लेक्टर लगाए.ताकि कोहरे में भी आसानी से सारी चीजें नजर आ सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details