कैथल: जिले में पानी की समस्या को दूर करने के लिए और बरसाती पानी को प्रयोग करने के लिए सीएम मनोहर लाल ने 100 रिचार्ज बोर लगाने की स्वीकृति दी है. गुहला विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि गुहला में नहरी जल परियोजना जल्द शुरू की जाएगी. पानी की समस्या को दूर करने के लिए नहर परियोजना भी चलाने की बात कही है.
बता दें कि गुहला चीका के विधायक ने भूजल स्तर में सुधार लाने के लिए और बाढ़ क्षेत्र में रिचार्ज बोर लगाने के सीएम मनोहर लाल ने सुझाव दिए थे. इस पर सीएम मनोहर लाल ने इस क्षेत्र में 100 रिचार्ज बोर लगाने की स्वीकृति प्रदान की है. विधायक ने बताया कि गुहला के साथ-साथ रतिया और ईस्माइलाबाद विकास खंडों में भी 100-100 रिचार्ज बोर लगाए जाएंगे.
भूजल के स्तर को बचाने के लिए बाढ़ क्षेत्रों में लगाए जाएंगे रिचार्ज बोर, देखें वीडियो उन्होंने बताया कि गुहला विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ के दौरान पानी इक्कठा हो जाता है, जहां रिचार्ज बोर लगाए जाने से ये पानी नीचे चला जाएगा, जिससे भूजल स्तर के ऊंचा होने में मदद मिलेगी और हरियाणा सरकार का 'मेरा पानी मेरी विरासत' योजना का क्रियान्वन भी अच्छे ढंग से हो पाएगा. विधायक ने हलका गुहला में पीने के पानी को लेकर उत्पन्न हुई समस्या के समाधान की बात कही.
ये भी पढ़ें-सोनाली फोगाट का सरेआम अफसर को पीटना निंदनीय और शर्मनाक- शाजिया इल्मी
उन्होंने बताया कि धनगर के पानी में ज्वलनशील फैक्ट्रियों के केमिकल पानी में मिल जाते हैं, जिसकी वजह से यहां के पीने के पानी की वजह से ग्रामीणों में गले का कैंसर और काले पीलिया जैसी कई बीमारियां उत्पन्न होती है. इस पानी की समस्या को सुलझाने के लिए यहां नहरी जल परियोजना की शुरूआत की जाएगी. इसमें शहर को नहरी जल परियोजना से जोड़कर उन्हें नहर का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा.