कैथल: शहर निवासी एक 14 वर्षीय लड़की के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के साथ पहले घर में घुसकर रेप किया गया और बाद में जबरन उसके साथ शादी की. युवती का आरोप है कि उसके पति के साथ-साथ उसके ननदोई ने भी उसके साथ जबरदस्ती की और उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई है.
मामला संज्ञान में आते ही महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति धर्मबीर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी जनवरी 2019 में जबरन उसके घर में घुस आया था और उसके साथ जबरदस्ती की. साथ ही आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इस बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी थी. शादी करने के बाद भी आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा.