कैथल: हरियाणा में आए दिन महिलाओं से रेप के मामले सामने आ रहे हैं. रेप करने के साथ ही मोबाइल में अश्लील वीडियो बनाए जाने और बाद में उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की वारदातें भी सामने आ रही हैं.
झोलाछाप डॉक्टर ने किया महिला से रेप
बता दें कि 2 दिन पहले कैथल के महिला थाने में एक महिला ने गैंगरेप की शिकायत दी थी, जिसके आरोपी अभी पकड़े भी नहीं गए थे कि कैथल जिले के एक गांव में एक ओर ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें एक झोलाछाप डॉक्टर ने महिला से रेप किया और अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद महिला ने आरोपी फर्जी डॉक्टर हैप्पी के खिलाफ कैथल सिविल लाइन थाने में रेप का मामला दर्ज करवाया है. महिला ने बताया कि वे डॉक्टर के पास दवाई लेने गई थी और उसके बाद उसका घर आना-जाना हो गया. डॉक्टर ने गांव में दुकान की हुई है और वो रहता कैथल में है.