कैथल:प्रदेश में रेप की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, हालांकि पीड़ित छोटी बच्ची से लेकर वृद्ध महिलाएं तक ऐसे दरिंदों का शिकार होती जा रही हैं. ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. कैथल की एक कॉलोनी में पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना डाला.
आरोपी पिता गिरफ्तार
महिला थाना प्रभारी नन्ही देवी मीडिया से बात करते हुए बताया कि आरोपी पिता पिछले 5 वर्षों से 13 साल की अपनी बेटी के साथ रेप की घटना को अंजाम दे रहा था. इस बारे में किसी को बताने से जान से मारने की धमकी दे रहा था. किसी तरह हिम्मत करके लड़की की सौतेली मां ने अपने आरोपी पति के खिलाफ सीडब्लूसी को बताया.
पिता ने किया 13 साल की बेटी से दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज
सीडब्लूसी ने पीड़ित लड़की की काउंसलिंग और मेडिकल करवाकर महिला थाना में मामला दर्ज करवाया. जिसमें महिला थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढे़ं:- करनाल: प्रदेश के पहले लालडोरा मुक्त गांव में पहुंचेंगे सीएम और डिप्टी सीएम, ये है कार्यक्रम
सौतेली मां ने दर्ज कराई शिकायत
हालांकि ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसमे सौतेली मां अपने सौतेले बच्चों के साथ बुरा व्यवहार करती है लेकिन आज एक सौतेली मां ने ही अपनी सौतेली बेटी को सगे दरिंदे पिता से छुटकारा दिलाया. पुलिस के मुताबिक आरोपी ऑटो चलाता है और नशा भी करता है.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी! 1.65 लाख रुपये के साथ नशे के सौदागर गिरफ्तार