कैथल: जिले के सरकारी डिपो पर लोगों को खराब गेहूं (Bad wheat at Kaithal government depots) वितरित किया जा रहा है. जिसके सेवन के ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं. ग्रामीण इसकी शिकायक डीसी से लेकर विधायक तक कर चुके हैं, लेकिन लापरवाह अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा. ग्रामीणों का आरोप है कि डीसी विधायक के कहने के बाद लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है. पूंडरी के आठ डिपो में लोगों को गला सड़ा गेहूं दिया जा रहा है.
पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल को कैथल के डीसी के खिलाफ पत्र लिखा है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पूंडरी में एकता रैली को संबोधित करते हुए विधायक रणधीर सिंह गोलन (Randhir Golan MLA Poondri Kaithal) ने कैथल के अधिकारियों पर बेलगाम होने के आरोप लगाए थे. लगातार विधायकों की अनदेखी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है.