हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बर्बादी और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू बन गए हैं- रणदीप सुरजेवाला - रणदीप सुरजेवाला हरियाणा सरकार निशाना

देश में बढ़ते कोरोना को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. कृषि अध्यादेश को लेकर भी उन्होंने सरकार को घेरा है.

Randeep Surjewala targeted government on Corona
Randeep Surjewala targeted government on Corona

By

Published : Sep 10, 2020, 1:37 PM IST

कैथल: हरियाणा समेत पूरे भारत में कोरोना वायरस की बनती भयावस स्थिति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य और केंद्र की सरकार पर तीखा हमला बोला है. इस उन्होंने अध्यादेश के खिलाफ होने वाली रैली किसान बचाओ मंडी बचाओ रैली को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है.

कोरोना को लेकर सुरजेवाला ने साधा निशाना

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा समेत भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत एक ऐसा देश बन गया है, जिसमें रोजाना आने वाले केसों की संख्या सबसे ज्यादा है. जब देश के प्रधानमंत्री को लॉकडाउन करने की सबसे ज्यादा जरूरत है. उस समय प्रधानमंत्री अनलॉक कर रहे हैं और जब लॉकडाउन लगाने की जरूरत नहीं थी. तब उन्होंने लॉकडाउन किया.

बर्बादी और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू बन गए हैं- रणदीप सुरजेवाला

गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर बोला हमला

उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को तो उन्होंने ही मारा है. साथ में भारतवर्ष के जान के साथ खिलवाड़ भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है. मौजूदा समय में इतनी खराब हालत भारत की है कि रोजाना हजारो मामले सामने आ रहे हैं ओर हजारों लोग मर रहे हैं.

बता दें कि रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कैथल में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए मशीन से स्प्रे करवाया है. पहले भी कई बार कैथल व आसपास के जिलों में इस तरह का स्प्रे किया गया है. लेकिन एक बार फिर से कैथल में इसका स्प्रे आज खुद उन्होंने शुरू किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर जमकर निशाना साधा है.

ये भी पढ़ें- 'किसान बचाओ-मंडी बचाओ' रैली पर सुरजेवाला ने सरकार को घेरा, कहा- 'हरियाणवी डरने वाले नहीं'

'बर्बादी का दूसरा नाम बीजेपी'

उन्होंने एक बैठक जारी करत हुए कहा कि बर्बादी का दूसरा नाम ही बीजेपी है. देश गिरती हुई जीडीपी का मतलब भी उन्होंने बीजेपी ही बताया. पूरे देश में लूटने का मतलब अब भारतीय जनता पार्टी बन गया है. बर्बादी और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू बन गए हैं. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कोरोना को लेकर सरकार की अब रणनीति क्या है.

उन्होंने कहा कि किसान मजदूर और आढ़ती 'मंडी बचाओ किसान बचाओ' जो रैली कर रहे हैं उसका सरकार के लोग विरोध कर रहे हैं और उस की परमिशन नहीं दी जा रही. लेकिन सरकार के दबाने से ना ही किसान दबेगा और ना ही मजदूर वर्ग दबेगा और ना ही आढती. मंडी को जो ऑनलाइन किया गया है किसान और सभी आढ़ती उसका विरोध कर रहे हैं. हम अगर कहे की बर्बादी और भाजपा एक ही चीज है तो यह कोई बुरी बात नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details