कैथल: हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप और उसके बाद निर्मम हत्या का मामला अब तेजी से राजनीति का रूप लेता जा रहा है. कांग्रेस इस हाथरस कांड को लेकर लगातार योगी सरकार से इस्तीफे की मांग कर रही है. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि अगर योगी में थोड़ी सी शर्म बची है तो इस्तीफा दें.
हाथरस कांड को लेकर सुरजेवाला का तीखा हमला
सुरजेवाला ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. कैथल में पहुंचते ही सुरजेवाला ने हाथरस में हुए घटनाक्रम की घोर निंदा की. उन्होंने कहा कि जो दरिंदगी उस बेटी के साथ हुई है भगवान ना करे ऐसी घटना किसी भी बेटी के साथ हो, लेकिन यूपी की सरकार दलित बेटी के साथ हुई इस वारदात को एक नजारे के रूप में देख रही है. जबकि सरकार को दोषियों को पकड़कर सजा देनी चाहिए.
हाथरस गैंगरेप को लेकर सुरजेवाला ने योगी सरकार से मांगा इस्तीफा, देखें वीडियो योगी और प्रशासन पर लगाया आरोपियों को बचाने का आरोप
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां की सरकार और प्रशासन आरोपियों को बचाने का काम कर रही है. इतना ही नहीं प्रशासन भी पीड़ित पक्ष को ही दबाने के लिए रोजाना दबाव बना रही है. सुरजेवाला ने कहा कि ये सुनकर बड़ा अजीब लगता है कि सरकार ये कह रही है कि युवती के साथ कोई दुष्कर्म हुआ नहीं. जबकि पीड़िता ने मरने से पहले बयान दिया था कि उसके साथ चारों दरिंदों ने दरिंदगी की है.
ये भी पढ़ें- फसल का एक-एक दाना MSP पर खरीद रही सरकार-कृषि मंत्री
'योगी सरकार ने बनाया मजाक'
सुरजेवाला ने कहा कि वहां की पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उसकी मौत के बाद भी वहां की सरकार ने उसका मजाक बनाया और हिंदू रीति रिवाजों को दरकिनार करते हुए रातों-रात उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया, जबकि उसके परिवार के किसी भी सदस्य को उसकी जानकारी नहीं दी गई.
उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर वहां के मुख्यमंत्री में थोड़ी सी भी शर्म बाकी है, तो उसको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और सड़कों पर निकल कर देखना चाहिए कि वहां की जनता बीजेपी को कितना पसंद करती है.