कैथल:रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैथल से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पिछड़ा वर्ग हुंकार रैली का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पिछड़े वर्ग की विरोधी है. इसका परिणाम है कि मैंने एक आर.टी.आई. लगाई थी, जिसमें खुलासा हुआ है कि भाजपा सरकार ने सत्ता में आने के बाद पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत से 21.5 प्रतिशत कर दिया है.
'बीजेपी की ईंट से ईंट बजा देंगे'
इसके अलावा आर.एस.एस. के प्रमुख का बयान ये बताता है कि भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बिल्कुल खत्म करने की पक्षधर है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ऐसा नहीं होने देगी और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर थोड़ी सी भी आंच आई तो वे भाजपा की ईंट से ईंट बजा देंगे.
8 पेज की मैगजीन से बताई बीजेपी की कमियां
बता दें कि रैली में 8 पेज की एक मैगजीन भी बांटी गई. इस मैगजीन का नाम भाजपा सरकार द्वारा बैकवर्ड समाज की उपेक्षा-शोषण-अनदेखी दिया गया था. रैली में आए सभी लोगों को ये मैगजीन बांटी गई. इसमें कांग्रेस सरकार आने पर पिछड़ा वर्ग के लिए बनाई गई नीतियों, भाजपा द्वारा पिछड़ा वर्ग की अनदेखी एवं आर.एस.एस. के नेताओं द्वारा आरक्षण के खिलाफ दिए गए बयानों का जिक्र किया गया है.