हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ रही है कांग्रेस, जानिए CM फेस को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने क्या कहा? - रणदीप सुरजेवाला

कैथल पहुंचे राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं है बल्कि भाजपा के कई नेता इन दिनों खुद को मुख्यमंत्री के रूप में देखने लगे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए लड़ाई लड़ रही है. (Randeep Surjewala on BJP JJP Alliance)

Randeep Surjewala on BJP JJP Alliance
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला

By

Published : Jun 26, 2023, 12:31 PM IST

कैथल: लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता आए दिन प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बैठकें और जनसभा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार देर रात कैथल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर भी जमकर हमला बोला.

ये भी पढ़ें:BJP-JJP और मोदी सरकार ने देश के भविष्य को लूट लिया है, जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ: रणदीप सुरजेवाला

'कांग्रेस पार्टी में नहीं है गुटबाजी': सूबे में कांग्रेस में सीएम फेस कौन होगा इस पर नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में नारे लगा रहे हैं. वहीं, इस मामले में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राजनीति में प्रतिस्पर्धा और अपनी इच्छा व्यक्त करने में कोई बुराई नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी नहीं है, कांग्रेस पार्टी एक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रदेश के भले के लिए कभी हम इकट्ठा और कभी हम अलग-अलग काम करते हैं तो यह एक राजनीतिक परंपरा का सूत्र है.

कैथल दौरे पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला.

'सत्ता नहीं व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस': रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा भानुमति का कुनबा है. कांग्रेस में हम सब वैचारिक तौर से और सैद्धांतिक रूप से एकमत हैं. कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए हम संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, हम केवल सत्ता परिवर्तन की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, हम व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक बेहतरीन हरियाणा की बुनियाद रखेगी, जिसमें हर गरीब और हर वर्ग की आवाज के लिए जगह होगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि किसान की पीठ पर लाठी और पेट पर लात, मजदूरों को सड़क पर पीटना, व्यापारियों को बंद कमरे में प्रताड़ित करना यह सब भारतीय जनता पार्टी का डीएनए बन चुका है.

ये भी पढ़ें:चुनाव का घमासान: दुष्यंत चौटाला ने सुरजेवाला को कहा जलील, कांग्रेस प्रवक्ता के इस बयान पर भड़के डिप्टी सीएम, आप भी सुनिए

दुष्यंत चौटाला के बयान पर रणदीप सुरजेवाला का पलटवार: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि एक समय था जब दुष्यंत चौटाला और मनोहर लाल एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी करते थे अब दोनों एक दूसरे के यार बनकर बैठे हैं. यह सब दिखाता है कि सत्ता के लालच में और मलाई खाने की होड़ में जनता का विश्वास भी खो बैठे हैं. विधानसभा चुनाव में रणदीप सुरजेवाला को भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा कैथल से टिकट तक नहीं लेने देंगे इस पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वह अपनी चिंता करें. हमारे परिवार की चिंता हम कुछ कर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details