कैथल:वरिष्ठ कांग्रेस नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हरियाणा का किसान गेहूं की खरीद ना हो पाने से बेहद निराश और हताश है. अगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कटाई के 20 दिन बाद भी गेहूं की खरीद सुनिश्चित नहीं कर सकते तो उन्हें अपने पदों पर बने रहना का कोई नैतिक अधिकार नहीं है और उन्हें गद्दी तुरंत छोड़ देनी चाहिए.
सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश सरकार से अपनी हठधर्मिता के कारण किसानों, आढ़तियों व मजदूरों को परेशान कर रही है. उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार को समझना चाहिए की ये समय अहंकार की लड़ाई और हठधर्मिता का नहीं है बल्कि सभी को एकजुट होकर कोरोना वायरस से लड़ना चाहिए.
गेहूं की खरीद सुनिश्चित नहीं कर सकते तो गद्दी छोड़ें खट्टर और चौटाला- सुरजेवाला उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सब नेता सरकार को पिछले एक महीने से लगातार आगाह कर रहे थे, लेकिन सरकार अपने घमंड में इतनी चूर है थी कि उसने उन सभी सुझावों पर कोई ध्यान नहीं दिया, जिससे आज प्रदेश का किसान खून के आसूं रो रहा है.
दूसरी ओर, सरकार में बैठे बड़े मंत्री और अधिकारी बेपरवाह अपने एसी कमरों में आराम फरमा रहे हैं, जो किसी भी लोकतंत्र में कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता. सुरजेवाला ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से लड़ना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, ऐसे में प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार को अपना घमंड त्याग कर किसानों, आढ़तियों व मजदूरों के सालों पुराने रिश्ते में दरार नहीं डालनी चाहिए.