कैथल: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. सुरजेवाला ने कैथल के जवाहर पार्क में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना भी दिया. इसके बाद नवग्रह चौक तक रोष प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. सुरजेवाला ने कहा कि गैस की कीमत दुनिया में सबसे महंगी, पेट्रोल व डीजल की महंगाई दुनिया में तीसरे और आठवें स्थान पर. महंगाई और गर्मी, दोनों आसमान छू रहे हैं और लोग पिस रहे हैं. महंगाई डायन ने जनता का पैसा लूट लिया है.
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा 1 अप्रैल से भारत की जनता पर लादी गई क्रूर, भारी और कमरतोड़ 'मूल्य वृद्धि' ने देश के हर परिवार का बजट बिगाड़ दिया है. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार किसान आंदोलन का बदला भारत के किसानों से लेने की कोशिश कर रही है. 50 किलोग्राम के डीएपी खाद के बैग का मूल्य 150 रु. प्रति बैग बढ़ाकर इसे 1200 रु. प्रति बैग से 1350 रु. प्रति बैग तक पहुंचा दिया गया है. भारत के किसान हर साल 1,20,00,000 टन (1.20 लाख करोड़ टन) डीएपी खाद का इस्तेमाल करते हैं. इसलिए डीएपी खाद का मूल्य बढ़ने से देश के किसानों पर 3,600 करोड़ रु. का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.