कैथल: कुरुक्षेत्र के पूर्व सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक राजकुमार सैनी कैथल की सैनी धर्मशाला पहुंचे और उन्होंने कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के बाद पत्रकार वार्ता की. उन्होंने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है.
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पर सैनी का कटाक्ष, देखें वीडियो लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के संरक्षक राजकुमार सैनी ने सीएम मनोहर लाल की जन आशीर्वाद यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि लोगों को फूल बनाने के लिए फूल यात्रा चल रही है.
उन्होंने कहा कि फूल बनाने को लेकर रथ यात्रा चल रही है. उन्होंने कहा कि कीचड़ से लथपथ कमल को लेकर लोगों को फूल बनाने के लिए फूल यात्रा चल रही है.
आपको बता दें कि सीएम मनोहर लाल खट्टर पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं. इसी यात्रा को लेकर सैनी ने सीएम मनोहर लाल को घेरा है.
संत रविदास मंदिर पर सरकार को घेरा
गुरु रविदास का दिल्ली में मंदिर तोड़े जाने पर उन्होंने सरकार पर निशाना साधते कहा कि भाजपा सरकार ने ये सरासर गलत किया है. ये कोई पहली बार नहीं किया, पहले भी गरीब तबके के लोगों को दबाने की कोशिश की गई है. उनके हक की रोटी किसी दूसरे लोगों को दी गई है, चाहे वो आरक्षण की बात हो या किसी अन्य नौकरियों की बात हो, वही काम इन्होंने आज भी किया है, उन्होंने इस मंदिर को तोड़कर गरीब तबके के लोगों को आहत किया है. सरकार को दोबारा इस मंदिर को बनाकर इन लोगों को संतुष्ट करना चाहिए.