कैथलः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी तैयारियों शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बीजेपी के बागी सांसद और लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने भी अपनी कमर कस ली है.
गठबंधन पर छलका राजकुमार सैनी का दर्द, बोले- पहले खा चुका हूं धोखा, अब नहीं खाउंगा
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो और कुरूक्षेत्र से पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने किसी भी पार्टी से गठबंधन की बात से नकारा है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को किसी के सहारे की जरूरत नहीं है.
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की जन जागरण अभियान 2019 रथ यात्रा गुहला चीका पहुंची. अपनी रथ यात्रा को लेकर राजकुमार सैनी ने कहा 2019 की ये जंग देश में भेदभाव और गुंडागर्दी के खिलाफ एक जंग है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए वो जन जागरण अभियान को दिन-प्रतिदिन प्रदेश के लोगों तक ले जा रहे हैं और उन्हें जागरूक कर रहे हैं.
गठबंधन को लेकर राजकुमार सैनी ने कहा कि वो किसी भी पार्टी के साथ समझौता नहीं करेंगे. इसका कारण ये है कि वो एक बार समझौता कर धोखा खा चुके हैं और अब दोबारा से धोखा नहीं खाने वाले. बसपा से गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मायावती के पक्ष में जनता से वोट की अपील की थी.लेकिन लोगों ने उन्हें नकार दिया.