कैथल:आने वाले कुछ ही दिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव होंगे. चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. साथ ही नेताओं के बयान तीखे होने लगे हैं. मंगलवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में राजकुमार सैनी ने पत्रकार वार्ता की. इस दौरान राजकुमार सैनी कैथल से विधायक रणदीप सुरजेवाला पर जमकर बरसे.
'सुरजेवाला दस साल से कहां थे?'
रणदीप सुरजेवाला को निशाने पर रखते हुए एलएसपी सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने कहा कि अब सुरजेवाला को बैकवर्ड समाज याद आ रहा है. उन्होंने कहा कि सुरजेवाला पहले कहां थे, जब वो दस साल राज में थे.
राजकुमार सैनी ने कहा कि सबसे पहले आवाज हमने ही उठाई थी, लेकिन आज वो बैकवर्ड के हिमायती बनते हैं. बता दें रणदीप सुरजेवाला चुनाव से ठीक पहले पिछड़े वर्ग के लिए लगातार रैलियां कर रहे हैं. रणदीप सुरजेवाला ये आरोप लगा रहे हैं कि सरकार ने एससी-एसटी के साथ भेदभाव किया है.
हुड्डा से तंवर के सिर पर पगड़ी नहीं देखी गई- सैनी
इस दौरान उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधा. उन्होंने हुड्डा पर भी तंज कसते हुए कहा कि हुड्डा आज अलग-अलग समाज के उप मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं. उनसे एक एससी के सिर पर अध्यक्ष पद की पगड़ी तो देखी नहीं गई.
वहीं बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए राजकुमार सैनी ने कहा कि भारत की आज इतनी दयनीय हालत हो गई है जो आजादी से पहले थी, क्योकि आर्थिक मंदी की वजह से सभी उद्योग धंधे और रोजगार खत्म हो गए हैं. आर्थिक मंदी ने पूरे देश की कमर तोड़ दी है.नए व्हीकल एक्ट पर बोलते हुए कहा की सरकार गरीब लोगों के मोटे-मोटे चालान करके अपना खजाना भरने का काम कर रही है.
उन्होंने टिकट उम्मीदवारों की घोषणा के विषय में कहा कि मैं कई दिन से व्यस्त था और अब श्राद्ध लग गए हैं. उन्होंने कहा कि वो टिकट की घोषणा पहले और दूसरे नवरात्रे पर करेंगे.
ये भी पढ़ें- BJP पर बरसे पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा, बोले- मनोहर सरकार बातों में तेज और काम में फेल है