कैथल: हरियाणा में 35-1 का नारा देने वाले लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी अब इससे पलट गए हैं.
कैथल में चुनाव प्रचार करने पहुंचे सैनी ने कहा कि, 'मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया, 3-5 की बात जरुर की है. उन्होंने कहा कि, 'ये जो तीन-पांच के लोग हैं, जिस इमारत में तीन-पांच पड़ी रहती वह हमेशा अपने हितों से महरूम रह जाते हैं.'
मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया- राजकुमार सैनी - lok sabha chunav
सैनी ने कहा कि मैंने कभी भी 35-1 का नारा नहीं दिया.3-5 की बात जरुर की है. उन्होंने कहा कि, 'ये जो तीन-पांच के लोग हैं, जिस इमारत में तीन-पांच पड़ी रहती वह हमेशा अपने हितों से महरूम रह जाते हैं
राजकुमार सैनी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी
वहीं उन्होंने कहा कि हमारी जनता ही हमारी स्टार प्रचारक है, लेकिन 9 तारीख को कुरुक्षेत्र और पानीपत में बसपा अध्यक्ष मायावती जनसभा को संबोधित करेंगी.
राजकुमार सैनी ने कहा कि हमारी रथयात्रा 47 विधानसभा क्षेत्र से होती हुई आज कैथल में आई है और कैथल से होती हुई यमुनानगर से निकल कर अंबाला जाएगी.