कैथल: पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक बयान दिया था कि राजकुमार सैनी हरियाणा की जनता को आपस में लड़वाकर कहां भाग गया.
'तुम्हें जनता ने दो बार औकात दिखा दी'
राजकुमार सैनी ने कहा, 'मैं कहीं नहीं भागा. मैं इलाज के लिए गया हुआ था और मुझे तो जनता अब भी उतना ही प्यार करती है, लेकिन तुझको जनता ने दो बार तुम्हारी औकात दिखा दी. पहले तुमको जींद में हराया और फिर कैथल में हराया'.
रणदीप सुरजेवाला को जनता ने दो बार औकात दिखाई है: राजकुमार सैनी 'सुरजेवाला ने गरीब तबके के लिए कुछ नहीं किया'
राजकुमार सैनी ने कहा कि 55 साल कांग्रेस की सरकार भारत में रही, लेकिन वो गरीब तबके के लोगों को पूरा आरक्षण नहीं दे पाए और ना ही देश का विकास कर पाए. रणदीप सिंह सुरजेवाला खुद तीन बार मंत्री और विधायक रहे, लेकिन हरियाणा के गरीब तबके के लोगों के लिए कभी आवाज नहीं उठाई.
ये भी पढ़ें-शिक्षा मंत्री इस्तीफा दें, नकल पर नहीं लग पा रही लगाम: सुरजेवाला
उन्होंने एनआरसी और सीएए पर कहा कि इसमें आम जनता को डरने की जरूरत नहीं है और जो देश में कुछ समय पहले हुआ है वो बिल्कुल गलत हुआ है. ये कुछ स्वार्थी राजनीतिक लोगों के कारण ही दंगा हुआ है. उन्होंने कहा कि नागरिकता का कानून दूसरे देश से आए हुए लोगों पर ही लागू होगा.
राजकुमार सैनी ने कहा कि मैंने पहले भी गरीब तबके के लोगों के लिए आवाज उठाई है और मैं आगे भी ऐसे आवाज उठाता रहूंगा. जब तक गरीब तबके के लोगों को आरक्षण पूरा नहीं मिल जाता तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा.