कैथल: शहर में शनिवार को मौसम ने अचानक करवट ली और तेज हवाओं के साथ बरसात हुई. बरसात लगभग एक घंटा चली और बीच बीच में ओलावृष्टि भी होती रही. फिलहाल आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
हालांकि बरसात 1 घंटे के बाद रुक गई. लेकिन मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि 5 मार्च तक बीच-बीच में दिन में बादल छाए रहेंगे और कहीं कहीं बरसात भी हो सकती है. जिसके चलते आज भी कैथल में बरसात हुई.
कैथल में मौसम ने ली करवट तेज बरसात के साथ हुई ओलावृष्टि कृषि विशेषज्ञ का कहना है कि इस समय बरसात के कारण किसानों को मुसीबत हो सकती है. क्योंकि उनकी गेहूं की फसल इस समय बिल्कुल तैयार है जो इस बरसात और तेज हवाओं के साथ गिर सकती है गिरने के बाद गेहूं की फसल में उत्पादन में कमी होगी और वहीं पर अन्य कई फसलों को भी यहेबरसात प्रभावित करेगी.
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में बिना NOC के अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री करने वाला क्लर्क सस्पेंड