कैथल: विश्व भर में महामारी का रूप ले चुका कोरोना वायरस भारत में भी पैर जमा रहा है. भारत में अबतक 80 से ज्यादा मामले कोरोना वायरस के आ चुके हैं, जबकि देश में दो लोगों की मौत भी हो चुकी है. कोरोना वायरस को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर होने वाले कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. वहीं कैथल प्रशासन की ओर से भी राहगीरी कार्यक्रम पर रोक लगा दी है.
कैथल पुलिस की ओर से 15 मार्च को होने वाले राहगीरी कार्यक्रम पर रोक लगाई गई. बता दें कि रहागीरी प्रोग्राम हरियाणा पुलिस की ओर से हर जिले में रविवार के दिन मनाया जाता है, जिसमें स्थानीय लोगों के अलवा पुलिस अधिकारी भी हिस्सा लेते हैं, लेकिन कोरोना वायरस को देखते हुए कैथल पुलिस की ओर से इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी गई है.
15 मार्च को होने वाला राहगीरी कार्यक्रम स्थगित
डीएसपी बलजिंदर सिंह ने कहा कि अंबाला से बड़े अधिकारियों के हमें निर्देश मिले हैं कि कोरोना वायरस के चलते रहागीरी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. वैसे भी सरकार ने किसी सामूहिक कार्यक्रम करने के लिए सरकारी तौर पर मना कर दिया है और आम जनता से भी अपील की है कि आप भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में ना जाएं और समय-समय पर अपने आप को और अपने आसपास साफ सफाई रखें, जिससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा ना हो.
ये भी पढ़िए:फतेहाबाद: एक साल का बच्चा पाया गया कोरोना वायरस का संदिग्ध
देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कोरोना वायरस के कारण दुनिया में 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं भारत में भी अब तक 2 लोग कोरोना वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं. भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 85 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इन 85 संक्रमित मामलों में 10 लोगों का इलाज भी किया जा चुका है. वहीं अभी 73 लोगों का इलाज चल रहा है.